India Odi World Cup Squad 2023 : वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान, के.एल राहुल और ईशान जगह बनाने में रहे सफल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 05 Sep 2023 07:12 PM
- Updated 23 Sep 2023 11:22 AM
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है. कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम में ईशान किशन, के.एल राहुल जगह बनाने में कामयाब रहे. जबकि यजुवेंद्र चहल , तिलक वर्मा और संजू सैमसन के नाम पर विचार नहीं किया गया.
हाइलाइट्स
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का एलान,15 सदस्यीय टीम घोषित
28 सितंबर तक कोई भी टीम कर सकती है बदलाव, ईशान और केएल राहुल जगह बनाने में रहे सफल
तिलक ,चहल, सैमसन और प्रसिद्ध कृष्णा पर नहीं किया गया विचार
BCCI announced the 15 member Indian team : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है. 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा. वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान की कई दिनों से बात चल रही थी, आज आखिरकार बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया. चलिए आपको वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम के उन 15 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, कि किस-किस का वर्ल्ड कप में चयन हुआ है और किसका नहीं..
विश्वकप के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान,के.एल राहुल को मिली जगह
बीसीसीआई ने मंगलवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में टीम में कुछ बदलाव किए गए. वर्ल्ड कप को देखते हुए जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात सामने आई , वह केएल राहुल का चुना जाना , राहुल इन दिनों अपनी फिटनेस से जूझ रहे थे, हालांकि उन्होंने अपना फिटनेस पास कर एशिया कप में जगह बनाई है. जिसके बाद उन्हें विश्व कप में जगह दी गई है.
ईशान किशन को मिली जगह, 7 बल्लेबाज व 4 ऑलराउंडर
टीम के लिए बेहतर परफॉर्मेंस कर रहे इशान किशन भी चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने में सफल रहे. वर्ल्ड कप के लिए एक नाम पर विचार किया जा रहा था, वह तिलक वर्मा जिन्हें जगह नहीं मिली है. संजू सैमसन को भी टीम से दूर रखा गया है. जबकि ऑल राउंडर की भूमिका के लिए अक्षर पटेल जगह बनाने में कामयाब रहे. स्पिनर यजुवेंद्र चहल भी विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं है. खास तौर से बल्लेबाज और ऑलराउंडर पर विचार ज्यादा किया है. जिसमें 7 बल्लेबाज और 4 ऑलराउंडर शामिल है. अजीत आगरकर ने कहा कि केएल राहुल फिट है. अब अपनी फिटनेस पास भी कर चुके हैं हमें खुशी है कि वह टीम का हिस्सा है. वर्ल्ड कप में तिलक वर्मा के साथ-साथ , संजू सैमसन , प्रसिद्ध कृष्ण को भी बाहर कर दिया गया है.
कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया
कप्तान रोहित शर्मा की अगवाई वाली टीम विश्व कप में खेलने उतरेगी जिसमें शुभमन गिल ,विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ ईशान किशन हैं,के एल राहुल है. इसके साथ ही ऑलराउंडर की भूमिका हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के हाथों में होगी. भारतीय टीम की गेंदबाजी की यदि बात की जाए तो भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव जगह बनाने में सफल रहे हैं. स्पिन की भूमिका में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव संभालेंगे. उनके साथ ही अक्षर पटेल भी अन्य मौके पर दिखाई दे सकते हैं.
28 सितंबर तक टीम में कर सकते हैं सभी देश बदलाव
हालांकि अभी भी टीम के ऐलान में बदलाव की गुंजाइश है. भारत समेत सभी 10 देश की टीमों में यदि कोई देश कोई भी बदलाव करना चाहता है टीम में, तो वह 28 सितंबर तक बगैर आईसीसी की इजाजत के बदलाव कर सकता है. 28 सितंबर तक फाइनल लिस्ट अपनी टीम की बतानी होगी.
भारत की 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल,हार्दिक पंड्या,रविन्द्र जडेजा,अक्षर पटेल,शार्दूल ठाकुर,कुलदीप यादव ,जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज, मो.शमी