Fatehpur News: फतेहपुर में क़ुदरत का तांडव बिजली गिरने से पति पत्नी समेत 5 की मौत कई झुलसे
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 30 Jun 2022 01:46 AM
- Updated 03 Nov 2023 03:20 AM
उत्तर प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही क़ुदरत का कहर शुरू हो गया है.पूरे प्रदेश में पिछले 48 घण्टों में क़रीब दो दर्जन लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है. अकेले फतेहपुर में पिछले 24 घण्टों में 5 लोगों की मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Fatehpur bijali Girane Se Maut UP Me Bijali Girane Se Maut
Fatehpur News:मानसून की पहली बारिश से जहाँ एक ओर लोगों ने राहत की सांस ली है वहीं दूसरी ओर कुछ परिवारों में मानसून की पहली दस्तक गहरे घाव दे गई है.
पूरे यूपी के अलग अलग जिलों में पिछले 24 से 48 घण्टों के भीतर आकाशीय बिजली गिरने से क़रीब दो दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. केवल फतेहपुर ज़िले में अलग अलग घटनाओं में पिछले 24 घण्टों के भीतर पति पत्नी समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है.व कई झुलस गए हैं.इसके अलावा कई बकरियों, मवेशियों के मरने व झुलसने की सूचनाएं हैं.
पति पत्नी की मौत..
ललौली थाना क्षेत्र के वाहिदपुर गांव निवासी किसान गोरेलाल कुशवाहा (42) पत्नी सुनीता देवी (40) व बेटी अंजू (15) के साथ खेत में मूंग तोड़ रहे थे.शाम को तेज बारिश शुरू हुई तो सभी वहां से जाने की तैयारी करने लगे.इसी दौरान खेत के नजदीक बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर गोरेलाल व सुनीता की मौके पर मौत हो गई है.बेटी अंजू गम्भीर रूप से झुलस गई है. ग्रामीणों की मदद से अंजू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बड़ा गाँव में दो की मौत..
दूसरा हादसा गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव का है. यहाँ भी मंगलवार शाम तेज बारिश में आकाशीय बिजली गिर जाने से खेतों में बकरियां चरा रही बूंदी (42) और प्रियंका (10) की मौत हो गई.चार बकरियों की भी मौत हो गई.इसके अलावा वहीं बकरी चरा रहे यूसुफ औऱ सुरेंद्र भी बिजली की चपेट में आने से झुलस गए.
तीसरा हादसा ललौली थाना के गनेशपुर गांव का है. यहाँ भैंस चरा रहे किसान मुन्नू लाल की भी बिजली गिरने से मौत हो गई है.
घटना स्थलों का नायाब तहसीलदार विकास पांडेय की तरफ़ से दौरा किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी मृतको के दैवीय आपदा राहत कोष से 4-4 लाख की सहायता धनराशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- क्या सच में Alia Bhatt Pregnant हैं.दो महीने पहले ही हुई है शादी
ये भी पढ़ें- Fatehpur News: मिर्जापुर भिटारी में खुली बैठक में सम्पन्न हुई कोटा चयन की प्रक्रिया