कानपुर निकाय चुनाव न्यूज़ : कानपुर में आज सुपरहिट मुकाबला,सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश बढ़ाएंगे चुनावी तपिश
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 09 May 2023 10:19 AM
- Updated 18 May 2023 05:18 PM
मंगलवार का दिन फायरब्राण्ड नेताओं से कानपुर फुल होगा,चुनावी तपिश के बीच भाजपा और सपा के दिग्गज पूरी ताकत झोंकने का काम करेंगे, एक तरफ सीएम योगी तो दूसरी ओर पूर्व सीएम अखिलेश यादव कानपुर की धरती पर चुनावी सभा और रोड शो करेंगे.
हाइलाइट्स
कानपुर में आज दो दिग्गज बढाएंगे चुनावी तपिश
सीएम योगी की होनी है जनसभा ,अखिलेश करेंगे रोड शो
कानपुर में बीजेपी और सपा में मानी जा रही है टक्कर
Firebrand leader of SP and BJP in Kanpur today: मंगलवार शाम 6:00 बजे के बाद से निकाय चुनाव के दूसरे चरण और अंतिम चरण का प्रचार थम जाएगा जहां आज शहर में सुपरहिट मुकाबले की तैयारी जोरों पर है,कानपुर में भी 11 मई को चुनाव होना है जिसको लेकर आज कानपुर शहर में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आमने-सामने होंगे, एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो पूर्व सीएम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कानपुर में अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और रोड शो कर जीत की हुंकार भरने का काम करेंगे.
फायरब्राण्ड नेताओ को लेकर पुलिस के सामने होगी कड़ी चुनौती
कानपुर के लिए आज का दिन खास इसलिए और भी माना जा रहा है की भाजपा और सपा के दोनों दिग्गज नेता एक ही दिन कानपुर में होंगे, जहां पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के लिए भी कड़ी चुनौती होगी,दोनों ही दिग्गज अपने आप मे फायरब्राण्ड नेता है पुलिस प्रशासन हर तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम में जुटा हुआ है, स्थानीय फोर्स के साथ पेरामिल्ट्री फोर्स भी तैनात रहेगी. पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड और जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर आलाधिकारियों को निर्देशित कर रहे है कि सभी अपनी ड्यूटी का जिम्मेदारी से निर्वहन करें.
भाजपा और सपा की कानपुर में मानी जा रही टक्कर
चुनावी माहौल कानपुर में भाजपा और सपा की टक्कर निकाय चुनाव में देखने को मिल सकती है जिसको लेकर प्रत्याशी भी अपने अपने स्टार प्रचारकों का प्रयोग कर जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनावी जनसभा केशव नगर स्थित कमर्शियल मैदान में होनी है तो वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रत्याशी वंदना बाजपेयी के समर्थन में रोड शो करेंगे उनका रोड शो दोपहर सवा 2 बजे जाजमऊ से शुरू होगा और जाजमऊ से केडीए कॉलोनी, लाल बंग्ला ,हरजिंदर नगर, नरोना चौराहा, फूलबाग ,बिरहाना रोड, नया गंज ,कैनाल रोड, घंटाघर, संगीत टॉकीज, पी रोड, से नाला रोड होते हुए रूपम तक जाएगा.
ये भी पढ़ें- कानपुर निकाय चुनाव न्यूज़ : कानपुर में आज सुपरहिट मुकाबला,सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश बढ़ाएंगे चुनावी तपिश
ये भी पढ़ें- Yogi Adityanath Kanpur : कानपुर में आज रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, देंगे जीत का मंत्र
ये भी पढ़ें- कानपुर निकाय चुनाव न्यूज़ : आप पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने विपक्ष पर जमकर कसे तंज