कानपुर की गर्लफ्रेंड : प्रेमी के पिता पर आया प्रेमिका का दिल, घटना जानकर रह जाएंगे हैरान
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 27 Apr 2023 09:56 AM
- Updated 25 May 2023 11:10 PM
कानपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक युवती का दिल अपने प्रेमी के पिता पर आ गया और दोनों फरार हो गए जहां पुलिस ने सर्विलांस की मदद से एक साल बाद दोनों को दिल्ली से बरामद कर कानपुर ले आए.
हाइलाइट्स
बेटे की प्रेमिका पर आया पिता का दिल
कानपुर के चकेरी क्षेत्र में पिता और बेटे करते है राज मिस्त्री का काम
1 वर्ष बाद प्रेमिका के साथ पिता को दिल्ली से किया बरामद
Father absconded with son's girlfriend : कानपुर के चकेरी क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जो किसी को भी झकझोर सकता है दरअसल मामला ये है कि एक पिता को खुद के बेटे की प्रेमिका इतनी भा गयी कि उसे लेकर फरार हो गया करीब 1 साल बीत जाने के बाद लड़के के प्रयास से पुलिस पिता और प्रेमिका तक पहुंच सकी जहां दोनों को दिल्ली से पकड़ कर कानपुर लाया गया है.
जानिए पूरा मामला आखिर था क्या
जानकारी के मुताबिक औरैया जनपद के रहने वाला कमलेश अपने बेटे के साथ कानपुर के चकेरी क्षेत्र में काम के सिलसिले से आया था , बाप-बेटे राज मिस्त्री का काम करते थे इसी क्षेत्र में एक घर का निर्माण कार्य मे बाप बेटे लगे हुए थे, पास में रहने वाली युवती से बेटे के प्रेम सम्बन्ध हो गए ,ये बात पिता को पता थी जिसके बाद किसी तरह पिता ने बेटे की प्रेमिका से नजदीकियां बढ़ाना शुरू करी और देखते ही देखते दोनों में नजदीकियां बढ़ गयी और दोनों फरार हो गए. चूंकि बेटा घर पर ही था इसलिए लड़की के परिजनों को उसपर शक नही हुआ था परिजनों ने गुमशुदगी भी दर्ज कराई लेकिन कोई सुराग नही लगा.
इस बात को करीब 1 वर्ष हो गए लेकिन पिता और प्रेमिका का पता नही चल सका ,किसी तरह से बेटे ने पिता से सम्पर्क साधा और पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस ने सर्विलांस के जरिये पिता कमलेश और बेटे की प्रेमिका को दिल्ली से पकड़ लिया ,यहां कमलेश एक फैक्ट्री में काम कर रहा था.
बेटे को पता थी ये बात फिर क्यों छिपाई
चकेरी पुलिस की माने तो बेटे को पता था कि ये कार्य उसके पिता ने ही किया है लेकिन शर्म की वजह से वह इतने दिन चुप था, फिलहाल कमलेश को थाने में रखा हुआ है और लड़की का मेडिकल कराया जाएगा जिसके बाद बयान दर्ज होंगे तत्पश्चात कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कानपुर की गर्लफ्रेंड : प्रेमी के पिता पर आया प्रेमिका का दिल, घटना जानकर रह जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें- Kanpur sapa mla irfan solanki news : जानिए अचानक क्यों सपा विधायक इरफान सोलंकी के वकील ने छोड़ा उनका केस
ये भी पढ़ें- History Of Lal Imli Kanpur : जानिए कभी ये मिल कानपुर की थी पहचान,अब इतिहास के पन्नों में है कैद