Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur Pollution News: फतेहपुर में फैक्ट्री के प्रदूषण से लोग हुए बीमार, ग्रामीणों ने शुरू किया जन आंदोलन

Fatehpur Pollution News: फतेहपुर में फैक्ट्री के प्रदूषण से लोग हुए बीमार, ग्रामीणों ने शुरू किया जन आंदोलन
फतेहपुर बढ़ते प्रदूषण के ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शुरू किया जनआंदोलन : फोटो युगान्तर प्रवाह

यूपी के फतेहपुर में फैक्ट्री एरिया के आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में बीमारी के चपेट में आ रहे हैं, वायु प्रदूषण,जल प्रदूषण और फैक्ट्री का केमिकल युक्त पानी ने लोगों का जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया. ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार में बैठे नेताओं और जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए जन आंदोलन शुरू कर दिया है. पढ़ें युगान्तर प्रवाह की Exclusive Report


हाईलाइट्स

  • फतेहपुर में फैक्ट्रियां उगल रही हैं जहर पीने के पानी के लिए तरस रहे लोग
  • फतेहपुर के गोधरौली में जल प्रदूषण से बड़ी तादात में लोग बीमार
  • प्रदूषण से मुक्ति के लिए ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शुरू किया जन आंदोलन.

Fatehpur Pollution News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बढ़ते प्रदूषण से लोगों जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया. फैक्ट्री एरिया के आसपास रहने वाले ग्रामीण इसकी चपेट में आने से बड़ी तादात में बीमारी का शिकार हो रहे हैं. क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ मवेशियों के लिए भी वहां का पानी जहरीला हो गया है. ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रदूषण के खिलाफ जन आंदोलन शुरू कर दिया है.

पंद्रह वर्षों से बनी हुई है प्रदूषण क्षेत्र की समस्या (Fatehpur Pollution News)

फतेहपुर के फैक्ट्री एरिया स्थित  गोधरौली गांव में जलरीले पानी की वजह से लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि पिछले पंद्रह सालों से यहां का पानी प्रदूषित है. नलों और बोरिंग का पानी पूरी तरह से दूषित है उस पानी को पीना तो दूर नहाने से भी कई तरह के चर्म रोगों की समस्या उत्पन्न हो रही है.

सपा के वरिष्ठ नेता और सामाजिक कार्यकर्ता संतोष द्विवेदी बताते हैं कि फैक्ट्री एरिया के उद्योगपति, क्षेत्रीय नेताओं और जिला प्रशासन की मिलीभगत से यहां लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि हम इसके लिए लोगों को जागरूक करेंगे और इसके खिलाफ जिला प्रशासन को ज्ञापन भी देंगे और इसके बाद भी इस समस्या का निदान नहीं हुआ तो इसके लिए धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन भी किया जाएगा.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी

भाजपा के वरिष्ठ नेता रमाकांत त्रिपाठी ने कहा कि फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकल को ये लोग सीधे भूगर्म डाल देते हैं साथ ही वेस्टेज को तालाबों में डंप कर देते हैं जिससे आस पास के गांवों का पानी और वातारण प्रदूषित हो गया है. उन्होंने कहा कि अब ये आंदोलन एक जनसैलाब बन गया है या तो फैक्ट्री मालिक अपना ट्रीटमेंट प्लांट सही करा ले या फिर फैक्ट्री बंद कर दें.

Read More: UPPCL News: यूपी में 76 हजार से ज्यादा बिजली कर्मचारियों की नौकरी पर संकट, जानिए पूरा विवाद

शुद्ध पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण (Fatehpur Pollution News)

Read More: यूपी में पुलिस दस्तावेजों से हटेगा जाति का जिक्र: सोशल मीडिया और रैलियों पर भी लगी रोक, क्या है सरकार का फरमान?

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत व्यक्तिगत स्वतंत्रता और गरिमायुक्त जीवन के लिए उत्तम स्वास्थ्य का भी अधिकार है और ये लोगों का मौलिक अधिकार भी है लेकिन निजी स्वार्थ के लिए फैक्ट्री मालिक भारतीय संविधान को भी भूल गए हैं.

एडवोकेट और क्षेत्रीय ग्रामीण लोकेश द्विवेदी बताते हैं कि उन्होंने इसके लिए काफी लड़ाई लड़ी है आगे वो बताते हैं कि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को मुख्य सचिव और जिलाधिकारी को कई बार इसके लिए पत्र लिखे हैं लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं निकला है. लोकेश ने कहा कि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर से एक पत्र उन्हें प्राप्त हुआ था जिसमें कहा गया था कि फतेहपुर में 9 फैक्ट्रियों को एनओसी दी गई है. उन्होंने कहा कि इस फैक्ट्री एरिया में 20 से अधिक मात्रा में फैक्ट्री संचालित हैं. उन्होंने कहा कि यदि इसका समाधान नहीं निकला तो वो हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट तक जायेंगे.

वहीं गोधरौली के रहने वाले हरिमोहन द्विवेदी ने कहा कि जल ही जीवन है और पीने के लिए पानी ही नहीं है ऐसे में हम ग्रामीण क्या करें. क्या हमें अपना गांव छोड़ना पड़ेगा. हरिमोहन ने कहा कि हम लोग केमिकल के ढेर में बैठे हुए हैं और फैक्ट्री मालिक प्रशानिक अधिकारियों से मिल अपनी मनमानी कर रहे हैं

Latest News

आज का राशिफल 14 दिसंबर 2025: रविवार को पान खाकर करें यात्रा ! पूरे होंगे काम, जानिए सभी राशियों का दैनिक भाग्यफल आज का राशिफल 14 दिसंबर 2025: रविवार को पान खाकर करें यात्रा ! पूरे होंगे काम, जानिए सभी राशियों का दैनिक भाग्यफल
आज रविवार का दिन कई राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आया है. पान खाकर यात्रा करने से कार्यसिद्धि के...
Fatehpur News: मरीजों से अवैध वसूली में लगा था दलाल ! सीएमएस ने धर दबोचा, किया पुलिस के हवाले, मचा हड़कंप
Fatehpur News: टैंकर फटा, डीजल बहा और लोग बोले-मौका है साहब, पहले बाल्टी लाओ, तड़पते रहे ट्रक चालक-खलासी
Uttar Pradesh News: यूपी में 67 आईएएस अफसरों का प्रमोशन, नए साल में हो सकते हैं कई बड़े बदलाव
Who Is Pankaj Chaudhary: कौन हैं पंकज चौधरी, जो बन सकते हैं उत्तर प्रदेश के 18वें बीजेपी अध्यक्ष, कल हो सहती है घोषणा
आज का राशिफल 13 दिसंबर 2025: शनि की रहेगी कुदृष्टि या देगा वरदान ! जानिए सभी राशियों का राशिफल
Fatehpur News: चोर ने बक्सा खोला और गुस्से में दुकानदार को लगाया फोन ! ये क्या निकला? किस्सा सुनकर हंसी छूट जाएगी

Follow Us