Fatehpur Nikay Chunav 2023 : फतेहपुर में थम गया प्रचार 4 मई को होगी अग्निपरीक्षा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 02 May 2023 10:46 PM
- Updated 23 Sep 2023 09:21 PM
फतेहपुर में 4 मई को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को प्रचार थम गया बुधवार सुबह से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी
हाइलाइट्स
फतेहपुर निकाय चुनाव के लिए थम गया प्रचार तीन मई को पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना
फतेहपुर में दो नगर पालिकाओं सहित आठ नगर पंचायतों के लिए 4 मई को होगी वोटिंग
निकाय चुनाव के लिए सभी दलों ने झोंकी ताकत निर्दलीय प्रत्याशी भी पीछे नहीं
Fatehpur Nikay Chunav 2023 : यूपी में पहले चरण के होने वाले निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को देर शाम प्रचार-प्रसार थम गया. प्रदेश के 37 जिलों में 4 मई को चुनाव होना है जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है. फतेहपुर जनपद की बात करें तो मंगलवार देर शाम जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति (IAS Shruti) ने विज्ञान भवन जाकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया. आपको बतादें कि बुधवार सुबह से पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जायेगी
फतेहपुर में चार मई को होगा निकाय चुनाव (Fatehpur Nikay Chunav 2023)
फतेहपुर में 4 मई को 2 नगर पालिकाओं और आठ नगर पंचायतों के लिए गुरुवार सुबह से मतदान प्रारंभ हो जाएगा जिला प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली हैं. प्रशासन ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का चयन करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है. चार मई के दिन सरकारी और निजी सभी संस्थान बंद रहेंगे साथ ही स्कूल कॉलेजों में भी अवकाश रहेगा.
चुनाव से पहले सभी दलों ने झोंकी अपनी-अपनी ताकत (Fatehpu Niikay chunav 2023)
फतेहपुर में निकाय चुनाव से पहले सभी दलों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी ताकत झोंकते हुए जनता को लुभाने का भरसक प्रयास किया है. सभी दलों के कद्दावर नेताओं ने अपनी कमजोर सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के लोगों से वोट मांगने की अपील भी की. अब चुनाव के 48 घंटे पहले प्रचार बंद होने के बाद नेता घर-घर जानकर लोगों से संपर्क साधने का प्रयास करेंगे.
उत्तर प्रदेश के इन 37 जिलों में 4 मई को होगा मतदान (UP Nikay Chunav 2023 First Phase)
सीतापुर,लखनऊ,उन्नाव,हरदोई,रायबरेली,
लखीमपुर खीरी,गोंडा,कौशांबी,प्रयागराज,
फतेहपुर,प्रतापगढ,बहराइच,बलरामपुर,
श्रावस्ती,गाजीपुर,वाराणसी,चंदौली
,जौनपुररामपुर,संभल,गोरखपुर,देवरिया,
महराजगंज,कुशीनगर,आगरा,फिरोजाबाद,
मथुरा,शामली,मुजफ्फरनगर,सहारनपुर,
बिजनौर,अमरोहा,मुरादाबाद,मैनपुरी,
झांसी ,जालौन,ललितपुर
ये भी पढ़ें- Kanpur Airport News : अच्छी खबर-अब जल्द रात में भी उड़ान और लैंडिंग कर सकेंगी फ्लाइट्स
ये भी पढ़ें- Kanpur Karauli Ashram : करौली आश्रम फिर सुर्ख़ियों में, कमरे में ऐसे मिला भक्त का शव
ये भी पढ़ें- Kanpur Zoo Leopard Died : कानपुर चिड़ियाघर में मादा तेंदुए की हुई मौत,ये थी वजह