Fatehpur BJP News : फतेहपुर में भाजपा की गुटबाजी आई सामने लगातार हो रहे सामुहिक इस्तीफ़े
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 21 Mar 2023 05:44 PM
- Updated 11 Nov 2023 06:21 AM
फतेहपुर में भाजपा के भीतर चल रही गुटबाजी सहकारिता के चुनाव में खुलकर सामने आ गई है. दो मंडल अध्यक्षों ने अपनी पूरी कार्यकारणी के साथ सामुहिक रुप से इस्तीफ़ा दे दिया है.
हाइलाइट्स
फतेहपुर में भाजपा की गुटबाजी आई सामने.
ज़िले के दो मंडल अध्यक्षों सहित कई ने दिया इस्तीफ़ा..
जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा-'आल इज़ वेल'
Fatehpur News : भाजपा के भीतर चल रही गुटबाजी एक बार खुलकर सामने आ गई है. सहकारिता के चुनाव में हुई गुंडागर्दी के विरोध में भाजपा के 2 मंडल अध्यक्षों ने अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ इस्तीफा जिलाध्यक्ष को सौंप दिया है. बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों के हो रहे इस्तीफे से पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है.
उल्लेखनीय है कि जमरावा में सहकारिता के चुनाव में जमकर गुंडागर्दी हुई एक पक्ष का आरोप है कि उन्हें पर्चा दाखिल करने से रोक दिया गया हुसैनगंज मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार द्विवेदी ने बताया कि मंडल उपाध्यक्ष विकास शुक्ला की मां दावेदार थी उनके पास 6 डेलीगेट थे जबकि विपक्ष के उम्मीदवार के पास मात्र 3 थे बावजूद इसके पार्टी के कुछ बड़े नेताओं के संरक्षण चलते विरोधी हावी रहे.
मंडल उपाध्यक्ष की मां नामांकन नहीं कर पाई नामांकन करने के दौरान विपक्ष द्वारा पुलिस की मिलीभगत से धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें भगा दिया गया.मंडल अध्यक्ष का आरोप है कि भाजपा में रहते हुए ही जब पार्टी पदाधिकारियों को ऐसा अपमान झेलना पड़े तो पार्टी में रहना उनके लिए बेकार है.
इसी तरह छिवलहा मंडल अध्यक्ष रामचंद्र उर्फ रामू बाजपेयी ने भी सहकारिता के चुनाव में हुई धांधली बाजी के चलते अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ इस्तीफा दे दिया है. जमराव में हुए बवाल पर उन्होंने कहा कि जब उनके पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके समाज के लोगों का जाति विशेष के लोगों द्वारा अपमान किया जा रहा है तो पार्टी में रहना बेकार है.
पार्टी सूत्र बताते हैं कि इस्तीफा का दौर अभी थमने वाला नहीं है हुसैनगंज अगले कुछ दिनों के भीतर कुछ और इस्तीफे हो सकते हैं. मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने कहा पार्टी में कुछ लोगों को बरगलाया जा रहा है नाराजगी दूर कर ली गई है सब कुछ ठीक है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur News : फतेहपुर के टोल प्लाज़ा पर जारी है गुंडागर्दी. पुलिस की ढिलाई से मनबढ़ हैं टोल कर्मी.!
ये भी पढ़ें- Fatehpur Kisan News : फतेहपुर में बारिश औऱ ओलावृष्टि से खराब हुई है फ़सल तो ऐसे दें सूचना मिलेगा मुआवजा