×
विज्ञापन

Fatehpur News: फतेहपुर में बंद हुआ बसों का आवागमन ! रक्षाबंधन में लोग हुए परेशान, बस कंडक्टर से मारपीट

विज्ञापन

Fatehpur News: फतेहपुर के जहानाबाद में रोडवेज बस स्टेशन के बाबू और कंडक्टर के बीच हुई मारपीट के बाद बसों का संचालन बंद कर दिया गया जिसके कारण रक्षाबंधन के दिन सैकड़ों यात्री परेशान दिखाई दिए

हाइलाइट्स

फतेहपुर में स्टेशन बाबू और कंडक्टर के झगड़े को लेकर बंद रहा आवागम

फतेहपुर के जहानाबाद में बस के इंतजार में घंटों परेशान रहीं महिलाएं
फतेहपुर में रक्षाबंधन पर सैकड़ों महिलाएं यात्रा के लिए हुईं प्रभावित

Fatehpur Station Babu Fight With Conductor: यूपी के फतेहपुर जिले के जहानाबाद में स्टेशन बाबू और बस कंडक्टर के आपसी झगड़े को लेकर गुरुवार रक्षाबंधन के दिन सीएनजी (इलेक्ट्रॉनिक) बसों का आवागमन बंद कर दिया गया. बसों के चालक परिचालक के विरोध के कारण बड़ी संख्या में महिलाएं परेशान होतीं दिखाई पड़ीं. जानकारी के मुताबिक घंटों इंतजार के बाद एक बस कानपुर की तरफ से आई जिसे जहानाबाद में खड़ा करा दिया गया.

विज्ञापन
विज्ञापन

स्टेशन बाबू ने कंडक्टर से की मारपीट और अभद्रता

जानकारी के मुताबिक कानपुर के नौबस्ता से बुधवार जहानाबाद आई सीएनजी बस का परिचालक रविशंकर  जब स्टेशन में बस की इंट्री कराने गया तो वहां के बाबू ने उसकी बस को बिंदकी होते हुए कानपुर ले जाने को कहा इसी बात को लेकर दोनों में काफी देर बहस हुई उसके बाद विवाद होने लगा.

आरोप है कि स्टेशन बाबू ने कंडक्टर से अभद्र भाषा का प्रयोग किया और मारपीट की. रविशंकर ने बाबू के खिलाफ थाने में तहरीर दी और उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की. बताया जा रहा है गुरुवार के दिन सभी चालक परिचालक ने स्ट्राइक करते हुए आवागमन बंद कर दिया.

रक्षाबंधन की फ्री बस योजना धरी की धरी रह गई

योगी सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को रक्षाबंधन में रोडवेज बसों के साथ-साथ सिटी बसों की मुफ्त यात्रा की सौगात दी थी लेकिन फतेहपुर के जहानाबाद में स्टेशन बाबू और कंडक्टर के आपसी झगड़े से सैकड़ों महिलाएं घंटों परेशान होती दिखाई दीं. बताया जा रहा है कि यात्रा के लिए लोगों को प्राइवेट संसाधनों का सहारा लेना पड़ा.

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Instagram Reels: जल्द इंस्टाग्राम पर दिखाई देगी 10 मिनट वाली रील्स, यूजर्स को बड़ी सौगात

ये भी पढ़ें- America Viral video Bull: गजब ! मालिक के साथ कार की आगे वाली सीट पर बैठा बड़ी सींग वाला सांड, देखकर यूजर्स क्या बोले

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: UPSSSC परीक्षा पास कर बन गया स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट ! सामने आई सच्चाई तो रह गए सभी दंग


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।