Fatehpur News : फतेहपुर में पुलिस ने पकड़ी लाखों की अवैध अंग्रेजी शराब
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 13 Jan 2023 06:32 PM
- Updated 18 Nov 2023 01:18 AM
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पुलिस ने हरियाणा से बिहार जा रही है लाखों की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है, तस्कर भी गिरफ्तार हुआ है. एसपी ने गैंग्गस्टर एक्ट के तहत तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की बात कही है.
Fatehpur News : हरियाणा से बिहार जा रहे अवैध शराब के जखीरे को फतेहपुर में पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़ी गई शराब की क़ीमत लाखों में बताई जा रही है. टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.तस्कर के दो साथी भागने में कामयाब हुए है.
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि लगातार हाइवे से अवैध शराब तस्करी होने की शिकायतें मिल रही थी.शराब तस्करों को पकड़ने के लिए स्वाट टीम और मलवां पुलिस को लगाया गया था.
शुक्रवार को स्वाट प्रभारी अनुरूद्ध द्विवेदी, थानाध्यक्ष मलवां आलोक पांडेय सिपाही पंकज सिंह, अनिल सिंह, विपिन मिश्रा, ओम तिवारी ने एनएच 2 के अल्लीपुर फ़्लाईओवर से चेकिंग के दौरान शराब से लदी डीसीएम गाड़ी पकड़ी. डीसीएम से अलग अलग ब्रांड की 270 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. जिसकी कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने एक शराब तस्कर राजकुमार पाल निवासी मनोहरपुर सहारनपुर को गिरफ्तार किया.दो तस्कर धर्मवीर निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा, शब्बीर निवासी शामली फरार हो गए. एसपी ने बताया कि आरोपी पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.आरोपियो पर गैंगेस्टर की कार्रवाई कर संपत्ति भी कुर्क की जाएगी. एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का नगद इनाम दिया है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur School Closed Updates News : फतेहपुर में शीतलहर के चलते इतने दिनों तक बन्द रहेंगें स्कूल