Fatehpur News : माफिया अतीक का क़रीबी जर्रार फतेहपुर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 26 Mar 2023 01:38 PM
- Updated 05 May 2023 02:07 PM
माफिया अतीक अहमद का करीबी हिस्ट्रीशीटर जर्रार रविवार भोर पहर फतेहपुर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया.
हाइलाइट्स
फतेहपुर में अतीक का एक और करीबी गिरफ्तार..
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ जर्रार..
हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अहमद का भाई है जर्रार..
Fatehpur News : उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद और उसकी पूरी गैंग के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. अतीक अहमद से ताल्लुक रखने फतेहपुर के हिस्ट्रीशीटरों पर भी ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.
रविवार भोर पहर 25 हजार का इनामिया जर्रार अहमद थाना खखरेरू पुलिस व स्वाट टीम प्रथम के साथ हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. इनामिया अपराधी H.S जर्रार अहमद के कब्जे से 01 अदद एनपी0 बोर राइफल, 02 खोखा व 04 जिंदा कारतूस बरामद हुई हैं.
पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 25000 का इनामिया जर्रार जोकि माफिया अतीक अहमद उम्र करीब 44 वर्ष पुत्र स्व0 अतहर(HS) जो कि कुल्ली गांव के जंगल मे काले बाबा की मजार के आस पास एकांत स्थान पर रह रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा जब सर्च ऑपेरशन चलाया गया.
रविवार सुबह 4:45 बजे काले बाबा की मजार के पास अभियुक्त मुहम्मद जर्रार द्वारा पुलिस बल पर फायर करना शुरू कर दिया गया थाना खखरेरू पुलिस व स्वाट टीम प्रथम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त जर्रार अहमद को दाहिने पैर में गोली लगी है. अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है. अभियुक्त जर्रार अहमद पर लगभग जनपद में आधे दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं.
कुछ दिन पूर्व इसका भाई अहमद जो कि ₹25000 इनामिया और हिस्ट्रीशीटर अपराधी था। जिसके कब्जे से भी 01 एनपी0 बोर राइफल, 38 बोर रिवॉल्वर व कारतूस बरामद कर जेल भेजा गया था। इन शातिर अपराधियों द्वारा तालाबी न0 कि जमीन पर करोड़ों रुपये की कीमत का पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा जमींदोज किया गया था.
ये भी पढ़ें- Sadhvi Niranjan Jyoti : फतेहपुर पहुँचीं केंद्रीय मंत्री का राहुल गाँधी पर तीखा हमला.!