Fatehpur News : माफिया अतीक का क़रीबी जर्रार फतेहपुर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
On
माफिया अतीक अहमद का करीबी हिस्ट्रीशीटर जर्रार रविवार भोर पहर फतेहपुर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया.
हाईलाइट्स
- फतेहपुर में अतीक का एक और करीबी गिरफ्तार..
- मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ जर्रार..
- हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद अहमद का भाई है जर्रार..
Fatehpur News : उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद और उसकी पूरी गैंग के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. अतीक अहमद से ताल्लुक रखने फतेहपुर के हिस्ट्रीशीटरों पर भी ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.

पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 25000 का इनामिया जर्रार जोकि माफिया अतीक अहमद उम्र करीब 44 वर्ष पुत्र स्व0 अतहर(HS) जो कि कुल्ली गांव के जंगल मे काले बाबा की मजार के आस पास एकांत स्थान पर रह रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा जब सर्च ऑपेरशन चलाया गया.
Read More: उत्तर प्रदेश में एम-पैक्स भर्ती की तैयारी: सचिव, लेखाकार और चौकीदार के 15 हजार पद जल्द होगी भर्ती
कुछ दिन पूर्व इसका भाई अहमद जो कि ₹25000 इनामिया और हिस्ट्रीशीटर अपराधी था। जिसके कब्जे से भी 01 एनपी0 बोर राइफल, 38 बोर रिवॉल्वर व कारतूस बरामद कर जेल भेजा गया था। इन शातिर अपराधियों द्वारा तालाबी न0 कि जमीन पर करोड़ों रुपये की कीमत का पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा जमींदोज किया गया था.
Related Posts
Latest News
31 Dec 2025 00:16:55
31 दिसंबर का दिन साल का आखिरी और बेहद खास दिन है. ग्रहों की चाल कई राशियों के लिए बड़े...
