Fatehpur New Nagar Panchayat: फतेहपुर की दो ग्राम पंचायतों को मिला नगर पंचायत का दर्जा ये गांव भी हो जाएगें विलय
मंगलवार को योगी सरकार की हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश में 18 नई नगर पंचायतें मंजूर हुईं.इसमें फतेहपुर ज़िले की भी दो नई नगर पंचायतें शामिल हैं. Fatehpur New Nagar Panchayat Name

Fatehpur News:फतेहपुर ज़िले में दो नई नगर पंचायतों को योगी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. खागा तहसील क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतें अब नगर पंचायत बन जाएंगीं. ग्राम पंचायत धाता औऱ खखरेरू अब नगर पंचायत हो जाएंगीं. दोनों को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग यहाँ के निवासी लम्बे समय से कर रहे थे. नगर पंचायत हो जाने से लोगों ने खुशी का इज़हार किया है.
इन ग्राम पंचायतों का भी समाप्त हो जाएगा अस्तित्व..
धाता औऱ खखरेरू ग्राम पंचायतों के नगर पंचायत में परिवर्तित हो जाने से आस पास की कुछ ग्राम पंचायतों का भी अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत राजस्व टीम ने सर्वे कर के परसीमन का डाटा शासन को भेज दिया था. मई में शासन ने अधिसूचना जारी कर दी थी.
इसी तरह खखरेरू नगर पंचायत में खखरेरू ग्राम पंचायत मजरों सहित, रक्षपालपुर ग्राम पंचायत, हरदासपुर सर्राफन ग्राम पंचायत, दरियामउ ग्राम पंचायत, चचीडा ग्राम पंचायत, सलवन ग्राम पंचायत औऱ शिवपुरी ग्राम पंचायत का एक मात्र मजरा लोहारपुर विलय होगा.