
Fatehpur Lalauli Thana News : बुजुर्ग महिला को घर में अकेला जान पड़ोसियों ने की मारपीट अस्पताल में भर्ती

On
फ़तेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र अंर्तगत एक बुजुर्ग महिला को पारिवारिक रंजिस के चलते पड़ोसियों ने जमकर मारा पीटा. वृद्धा को परिवारीजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
Fatehpur Lalauli Thana News : घर में अकेला जान बुजुर्ग महिला के साथ पड़ोसियों ने जमकर मारपीट की. घायल महिला को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बुजुर्ग महिला को लेकर इलाज कराने जिला अस्पताल पहुँचें पौत्र सुनील ने बताया कि घर मे काम चल रहा है वह सामान लेने ललौली आया हुआ था. पड़ोसियों ने उसकी दादी माँ को पारिवारिक रंजिस में जमकर मारा पीटा है. जब वह ललौली से घर पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गई.

थाना अध्यक्ष ललौली ने बताया कि विवाद की सूचना पर पुलिस गांव पहुँचीं थी. प्रकरण कु जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

Tags:
Related Posts
Latest News
20 Oct 2025 14:55:43
फतेहपुर में छोटी दिवाली की रात एमजी कॉलेज परिसर में लगी आग से 65 दुकानें जलकर राख हो गईं. करोड़ों...