Fatehpur Lalauli Thana News : बुजुर्ग महिला को घर में अकेला जान पड़ोसियों ने की मारपीट अस्पताल में भर्ती
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 24 Feb 2023 12:32 PM
- Updated 21 May 2023 07:23 AM
फ़तेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र अंर्तगत एक बुजुर्ग महिला को पारिवारिक रंजिस के चलते पड़ोसियों ने जमकर मारा पीटा. वृद्धा को परिवारीजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
Fatehpur Lalauli Thana News : घर में अकेला जान बुजुर्ग महिला के साथ पड़ोसियों ने जमकर मारपीट की. घायल महिला को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के ललौली थाना क्षेत्र के दसौली गांव निवासी सुखरानी (80) पत्नी स्व राम राज गुरुवार शाम घर में अकेली थी. पारिवारिक रंजिस में पड़ोसियों ने बुजुर्ग सुखरानी के साथ मारपीट की. मारपीट में बुजुर्ग घायल हो गईं हैं.
बुजुर्ग महिला को लेकर इलाज कराने जिला अस्पताल पहुँचें पौत्र सुनील ने बताया कि घर मे काम चल रहा है वह सामान लेने ललौली आया हुआ था. पड़ोसियों ने उसकी दादी माँ को पारिवारिक रंजिस में जमकर मारा पीटा है. जब वह ललौली से घर पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गई.
सुनील ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले विनोद पुत्र पप्पू का हमारे घर से पारिवारिक विवाद चल रहा है. ये लोग पहले भी हम लोगों के साथ विवाद कर चुके हैं. गुरुवार शाम को विनोद ने अपने भाई प्रमोद औऱ घर की महिलाओं के साथ मिलकर हमारी दादी को मारा पीटा.
थाना अध्यक्ष ललौली ने बताया कि विवाद की सूचना पर पुलिस गांव पहुँचीं थी. प्रकरण कु जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Latest Crime News Fatehpur : मायके वालों ने लगाया ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप दिसम्बर में हुई थी शादी
ये भी पढ़ें- Fatehpur Accident News : शादी समारोह से लौट रहे दो लोगों की सड़क हादसे में मौत एक घायल