×
विज्ञापन

Fatehpur Girl Murder Latest News: फतेहपुर आबूनगर युवती हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा नाली विवाद नहीं इस वज़ह से हुई थी हत्या

विज्ञापन

फतेहपुर शहर के आबूनगर मोहल्ले में पुलिस चौकी के ठीक पीछे दिनदहाड़े गला काटकर हुई युवती की हत्या का खुलासा पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर कर दिया है.हत्या की वज़ह नाली का विवाद नहीं प्रेम प्रंसग था.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Fatehpur Aboonagar Girl Murder Case Ka Khulasa

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर मोहल्ले में बीते शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई 21 वर्षीय युवती की हत्या का खुलासा कोतवाली पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. परिजन पड़ोसियों पर नाली के विवाद में हत्या का आरोप लगा रहे थे. पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर की मुकदमा दर्ज कर लिया था. लेकिन घटनास्थल औऱ साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को मामला प्रेम प्रसंग का लगा.पुलिस ने जब इस एंगल में जांच शुरू की तो मामला सही मिला.

मामले का खुलासा करते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने मात्र 12 घण्टों के भीतर इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर राहुल गुप्ता (22) निवासी आबूनगर को गिरफ्तार किया है. राहुल का मृतका युवती से लम्बे समय से प्रेम प्रंसग चल रहा था. दोनों के बीच शारीरिक सम्बंध भी थे.इस बीच मृतका प्रेग्नेंट हो गई थी. Fatehpur Aboonagar Girl Murder Case

शादी तय होने से परेशान थे दोनों..

पुलिस द्वारा बताया गया है कि मृतका युवती की शादी दूसरी जगह तय हो गई थी.लेकिन युवती अभियुक्त राहुल गुप्ता से शादी करना चाहती थी. इस बीच जब राहुल को युवती के प्रेग्नेंट होने की जानकारी हुई तो वह परेशान हो गया था.

घटना वाले दिन (शुक्रवार) घर में युवती को अकेला जान राहुल उसके घर पहुँचता है औऱ उसको बच्चा एबॉट करने वाली दवा खाने के लिए देता है लेकिन युवती मना कर देती है औऱ इसी बात पर दोनों के बीच विवाद होता है. मृतका मुक़दमे में फंसाने की धमकी देती है. जिसके चलते राहुल गुस्से में आ जाता है औऱ बग़ल में रखी तेज़ धारदार चाकू से युवती के गले में कई वार कर देता है औऱ फ़रार हो जाता है. Fatehpur Girl Murder Case

ये भी पढ़ें- Fatehpur Girl Murder: फतेहपुर शहर में दिनदहाड़े गला रेतकर युवती की हत्या

ये भी पढ़ें- Fatehpur kurki News:फतेहपुर में गौतस्करों की लाखों की सम्पत्ति कुर्क


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।