Fatehpur News : फतेहपुर में जिला समाज कल्याण अधिकारी को बाबू ने बना लिया बंधक ज़बरन कराए दस्तख़त
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 20 Jan 2023 11:32 PM
- Updated 25 May 2023 08:33 PM
फतेहपुर के जिला समाज कल्याण अधिकारी को उनके ही विभाग के बाबू ने कार्यालय के भीतर बंधक बना लिया. घण्टों चले हंगामें के बाद मामला शांत हुआ. एसडीएम,नायब तहसीलदार कोतवाली पुलिस के साथ मौक़े पर पहुँचें औऱ अधिकारी को बंधन मुक्त कराया.
Fatehpur News : फतेहपुर में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब जिला समाज कल्याण अधिकारी को बंधक बना लिया गया. बंधक बनाए जाने की सूचना पर एसडीएम सदर एन. पी. मौर्य, नायब तहसीलदार विकास पांडेय कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुँचें.
आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है..
फतेहपुर के जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव शुक्रवार सुबह 10 बजे कार्यालय पहुँचें. इसके बाद जिलाधिकारी के साथ वीसी में जुड़े. वीसी खत्म हुई तो कार्यालय के लेखाकार बाबू राजू प्रसाद सोनकर केबिन में पहुँचें, कुछ फाइलों में दस्तख़त करने के लिए फाइलें टेबल पर रखीं, समाज कल्याण अधिकारी ने दस्तख़त करने से मना दिया जिस पर नोंकझोंक शुरु हो गई. जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि बाबू डंडा लेकर केबिन में आया और गाली गलौच की, बंधक बना लिया.
बाबू राजू सोनकर ने इस पूरे विवाद के सम्बंध में बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी रिश्वत की मांग करते हैं, कई कई महीने के बिल पड़े हुए हैं जिन पर वह साइन नहीं कर रहे थे. इसी बात को लेकर विवाद हुआ है. बाबू ने आगे कहा कि सफाई कर्मियों को 6 महीने से वेतन नहीं मिला है. साइन करने में मटोल कर रहे थे. बाबू ने जिला समाज कल्याण अधिकारी पर रिश्वत की मांग का आरोप लगाया.
विवाद की सूचना पर मौक़े पर सदर एसडीएम एन पी मौर्य पहुँचें. उन्होंने मामले को शांत कराया. कोतवाली प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Awaidh Khanan : फतेहपुर में हो रहे अवैध खनन से बैकफुट पर योगी सरकार अखिलेश यादव ने बोला हमला
ये भी पढ़ें- UP Mausam Updates : यूपी में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान