Fatehpur Deputy Cm Brajesh Pathak : यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का फतेहपुर दौरा, दो दिवसीय कार्यक्रम में करेंगे जिले की समीक्षा
यूपी के डिप्टी सीएम और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कैबिनेट मिनिस्टर ब्रजेश पाठक दो दिवसीय दौरे पर फतेहपुर आ रहे हैं. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के साथ साथ मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का भी करेंगे निरीक्षण

हाईलाइट्स
- फतेहपुर में दो दिवसीय दौरे पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
- फतेहपुर में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की करेंगे समीक्षा
- फतेहपुर मेडिकल कॉलेज सहित जिला अस्पताल की करेंगे समीक्षा
Fatehpur Deputy Cm Brajesh Pathak : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कैबिनेट मिनिस्टर ब्रजेश पाठक सोमवार को दो दिवसीय दौरे के साथ फतेहपुर आ रहे हैं. 31 मार्च का उनका प्रस्तावित दौरा रद्द हो गया था. ब्रजेश पाठक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे.
ब्रजेश पाठक का फतेहपुर कार्यक्रम
● सोमवार 3 अप्रैल रात्रि 8 बजकर 30 मिनट पर आगमन और पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम
● मंगलवार 4 अप्रैल प्रातः 7 बजकर 5 मिनट पर जिला अस्पताल सदर का निरीक्षण 7 बजकर 35 मिनट पर प्रस्थान. 7 बजकर 35 मिनट से 7 बजकर 45 मिनट तक मलिन बस्ती मोहल्ला रेडैया शहर फतेहपुर का निरीक्षण. प्रातः 7:55 बजे से 8:20 तक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कुँवरपुर मलवां का निरीक्षण एवं निःशुल्क पाठ्य पुस्तको का वितरण. प्रातः 8:30 से 8:35 बजे तक गेहूं क्रय केन्द्र विपणन शाखा मलवां का निरीक्षण. प्रातः 8:40 से 9:00 बजे तक अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठा० दरियाव सिंह मेडिकल कालेज का निरीक्षण. प्रातः 9:10 से 9:20 बजे तक अस्थायी गौआश्रय स्थल सलेमाबाद विकास खण्ड तेलियानी.
प्रातः 9:30 से 10:15 बजे तक भाजपा जिला कार्यालय फतेहपुर (उपमुख्यमंत्री जनपद फतेहपुर में जनपद के जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारीगण व विचार परिवार के साथ बैठक ) प्रातः 10:20 से 12:00 बजे तक विकास भवन सभागार में सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ की समीक्षा बैठक. दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान ठाकुर युवराज सिंह महाविद्यालय हेलीपैड