Fatehpur Bijali Strike : फतेहपुर में हड़ताल कर रहे संविदा कर्मियों पर बड़ा एक्शन, सेवाएं समाप्त
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 18 Mar 2023 12:30 PM
- Updated 20 Mar 2023 11:29 AM
बिजली कर्मियों द्वारा की जा रही हड़ताल से चरमराई बिजली पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है. हड़ताल में शामिल बिजली विभाग के 19 संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं हैं.
हाइलाइट्स
बिजली कर्मियों पर शुरु हुआ एक्शन..
19 संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त..
हड़ताल पर हैं बिजली कर्मी..
Fatehpur News : बिजली विभाग द्वारा की जा रही हड़ताल से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है.फतेहपुर में लगातार बिगड़ रहे हालातों के मद्देनजर प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है.
एक और जहां बिजली कर्मी अपनी मांगों को लेकर आए हुए हैं वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने कड़ा एक्शन लेते हुए बिजली विभाग में कार्यरत 19 संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी है प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है.
बताया जा रहा है संविदा कर्मी विजय कुमार अनुज कुमार पुनीत विनीत कुमार तिवारी सुधीर कुमार महेश अवधेश कुमार जयदीप सुमेर सिंह रामशरण रामदीन जितेन कुमार संतोष कुमार मोबीन खान नरेश कुमार सुरेश चंद राकेश कुमार शशिकांत तिवारी और नंद कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि प्राइम वन कम्पनी का सरकार से अनुबंध है. जिले में करीब 900 संविदा कर्मी कम्पनी के माध्यम से बिजली विभाग में कार्यरत हैं. हड़ताली कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन ने कम्पनी को पत्र लिखा था. प्रशासन के आदेश के बाद मुराईनटोला बिजली उपकेंद्र में कार्यरत 19 संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त की गईं हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही कुछ औऱ संविदा कर्मियों पर कार्रवाई की तैयारी प्रशासन ने कर ली है.
ये भी पढ़ें- Uppcl Electricity Strike : फतेहपुर में बिजली कर्मियों की हड़ताल से हाहाकार सड़कों पर उतरे लोग
ये भी पढ़ें- Fatehpur News : बिजली कर्मियों के हड़ताल के चलते फतेहपुर में चरमराई विधुत व्यवस्था, पानी के लिए तरस रहे लोग