Fatehpur Accident News : शादी समारोह से लौट रहे दो लोगों की सड़क हादसे में मौत एक घायल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 24 Feb 2023 08:31 AM
- Updated 18 Mar 2023 09:00 PM
फतेहपुर में बुधवार रात अलग अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. हादसा में जान गंवाने वाले दोनों लोग शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे.
Fatehpur News : बुधवार रात फतेहपुर में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई मार्ग दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है.
पहली घटना- फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के सचौली गांव निवासी श्याम बाबू ( 47 ) आधारपुर गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे. वापस लौटते समय रोड क्रॉस करने के दौरान नेशनल हाइवे पर आमांपुर के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसके चलते श्याम बाबू की मौके पर ही मौत हो गई.
दूसरी घटना- शादी समारोह में शामिल होकर वापस बाइक से लौट रहे पिता पुत्र हादसे का शिकार हो गए. इलाज़ के दौरान पुत्र की मौत हो गई है. जबकि घायल पिता का इलाज़ जारी है.
जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र केशवपुर गांव निवासी महेंद्र मौर्या (22) अपने पिता राजकुमार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गया था. रात को वापस लौटते समय बाइक सवार पिता पुत्र को गौंती मोड़ थाना सुल्तानपुर घोष के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
पिता पुत्र घायल हो गए. घायल पिता पुत्र को पुलिस ने अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने महेंद्र को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि महेंद्र इकलौता भाई था. एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है. घर का इकलौता चिराग बुझने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- Latest Crime News Fatehpur : मायके वालों ने लगाया ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप दिसम्बर में हुई थी शादी
ये भी पढ़ें- Fatehpur ABVP Protest News : एबीवीपी ने किया राधानगर थाने का घेराव प्रदेश सहमंत्री से पुलिस ने की थी अभद्रता