Fatehpur Accident News : फतेहपुर में तेज़ रफ़्तार वाहन ने दो बाइकों में मारी टक्कर एक की मौत दो घायल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 27 Feb 2023 03:32 PM
- Updated 04 Jun 2023 12:46 PM
फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत एक चार पहिया गाड़ी ने दो बाइकों में टक्कर मार दी, जिसके चलते एक बाइक में सवार युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरी बाइक में सवार दो लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाइलाइट्स
अनियंत्रित अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक
असोथर थाना क्षेत्र के ऐझी गांव का रहने वाला था युव
दो बाइकों में चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर, दूसरी
Fatehpur News : सोमवार सुबह एक तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित चार पहिया दो बाइको को टक्कर मार फ़रार हो गई. जिसके चलते एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी में बाइक में सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के ऐझी गांव निवासी राकेश (24) पुत्र सहादेव बाइक से हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लोहारी गाँव जा रहा था. बीच रास्ते में गाजीपुर फतेहपुर मार्ग पर लक्ष्मणपुर के नजदीक पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित चार पहिया गाड़ी ने टक्कर मार दी.
इसके बाद गाड़ी ने उसी जगह पर एक औऱ बाइक को टक्कर मार दी. राकेश की मौक़े पर ही मौत हो गई थी. वहीं दूसरी बाइक में सवार राधानगर थाना क्षेत्र के रमवा गांव निवासी आशीष कुमार पुत्र प्रेमनारायण व उसके साथ सवार एक अन्य बुरी तरह घायल हो गए.
हादसे की सूचना राहगीरों ने डायल 112 पर दी. मौक़े पर पहुँचीं पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया. टक्कर मारने वाला वाहन चालक वाहन सहित घटना के बाद से फरार है.
जल्द होनी थी शादी...
हादसे में जान गंवाने वाले युवक राकेश की माँ कुसमा देवी का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि राकेश की शादी तय हो गई थी. जल्द ही तारीख़ फाइनल होने वाली थी. राकेश दो भाइयों में छोटा था.
ये भी पढ़ें- Road Accident Fatehpur : फतेहपुर में कार की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत
ये भी पढ़ें- Crime News Fatehpur : फतेहपुर में जंगल गई नाबालिग के साथ रेप अस्पताल में भर्ती