Fatehpur Accident News : फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा बारात से वापस लौट रहे दूल्हे के भाई औऱ दोस्त की मौत तीसरा आईसीयू में भर्ती
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 16 Mar 2023 04:46 PM
- Updated 29 Nov 2023 01:41 PM
फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र अंर्तगत बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, तीसरा गम्भीर रुप से घायल हो गया.
हाइलाइट्स
बाँदा के तिंदवारी से लौट रही थी बारात..
दूल्हे के भाई औऱ दोस्त की मौत..
कार में सवार थे मृतक..
Fatehpur Road Accident News : फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार भोर पहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें कार सवार दो युवको की मौत हो गई. तीसरे की हालत गम्भीर है.
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ के आजाद नगर मोहल्ला निवासी रजा हुसैन के बेटे आदिल की बारात बुधवार रात बांदा जिले के तिंदवारी कस्बे गयी थी. बारात से वापस लौटते समय गुरुवार सुबह 5 बजे दूल्हे के भाई की डिजायर कार बांदा टांडा हाइवे में दतौली चौकी के पास बांदा की ओर जा रहे हारवेस्टर से टकरा गई.
कार में बैठे दूल्हे का छोटा भाई आरिफ ( 21 ) पुत्र रजा हुसैन और उसके दो दोस्त अल्तमश (18) पुत्र मकबूल, राजा (19) पुत्र टिंकू निवासी आजाद नगर बहुआ थाना ललौली गंभीर रूप से घायल हो गए.तीनो घायलों को बहुआ पीएचसी में भर्ती कराया गया,गंभीर हालत में डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था.सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे दूल्हे के भाई आरिफ की मौत हो गयी.
वहीं घायल दोस्त अल्तमश ने इलाज के दौरान कानपुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया. तीसरे घायल दोस्त राजा का कानपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज़ चल रहा है. राजा आईसीयू में भर्ती है. हालत गम्भीर बताई जा रही है.
थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हार्वेस्टर को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime News : फतेहपुर में हिस्ट्रीशीटर के घर पर चल रहा बुलडोजर अतीक अहमद के क़रीबी होने की चर्चा
ये भी पढ़ें- Fatehpur Aung Encounter : फतेहपुर में मुठभेड़ के बाद गौतस्कर गिरफ्तार