UP:प्रदेश में इस तारीख़ को आयोजित होगी..बीएड प्रवेश परीक्षा.!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 22 Jun 2020 12:25 PM
- Updated 25 Aug 2023 01:52 AM
यूपी में बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि का ऐलान कर दिया गया है।कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते स्थगित हुईं थीं तारीख़..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रदेश में 29 जुलाई को होगा।इसका ऐलान लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ़ से कर दिया गया है।
बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली यह प्रवेश परीक्षा पहले 8 अप्रैल को आयोजित होनी थी।लेक़िन लॉक डाउन के चलते तारीख़ को आगे बढ़ाकर 22 अप्रैल कर दिया था।लेकिन कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन बढ़ता रहा इसी लिए 22 अप्रैल की तिथि को भी स्थगित कर दिया गया था।
शासन द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा के संबंध में निर्देश मिलने के बाद रविवार देर शाम इसकी तारीख जारी कर दी गई। लखनऊ विश्व विद्यालय (लविवि) के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 से बचाव हेतु जारी गाइडलाइन को सुनिश्चित करते हुए उतर प्रदेश बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 29 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
बार पहले के मुकाबले दो गुने से ज्यादा परीक्षा केंद्र होंगे। एक परीक्षा केंद्र पर अधिकतम 300 परीक्षार्थी ही परीक्षा दे सकेंगे। प्रवेश परीक्षा के संबंध में शासन से निर्देश मिलने के बाद लविवि ने तैयारी शुरू कर दी है।
इस बार करीब 1900 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा में इस साल साढ़े चार लाख आवेदक हैं। लविवि ने पहले करीब 900 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए थे।