Kanpur DM Held Meeting Regarding Election : निकाय चुनाव नजदीक आते ही प्रशासन ने तेज़ की तैयारियां
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 11 Apr 2023 09:41 AM
- Updated 15 Oct 2023 09:23 AM
नगर निकाय चुनाव नजदीक आते ही प्रशासन ने चुनाव की तैयारियों को देखते हुए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है, चुनाव की व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नियुक्त प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें आलाधिकारियों को चुनाव सम्बंधित अहम निर्देश भी दिए गए।
हाइलाइट्स
नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां हुई तेज
जिलाधिकारी ने चुनाव को लेकर प्रभारी अधिकारियों के साथ की अहम बैठक
बैठक में प्रभारी अधिकारियों को डीएम ने दिए अहम निर्देश
Kanpur nagar nikay chunav 2023: नगर निकाय चुनाव में अब ज्यादा समय नही बचा है जिसको लेकर प्रशासन ने भी तैयारियों को तेज कर दिया है. जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर (IAS Vishak Ji Iyer) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में चुनाव की व्यवस्थाओं को लेकर अहम बिंदुओ पर चर्चा हुई जहां उन्होंने बैठक में शामिल प्रभारी अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया वही आयोग की ओर से निर्वाचन अधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रशिक्षण भी दिया गया जिसमें उन सभी को सिंबल एलाटमेंट व ऑनलाइन फार्म भरकर भेजने सम्बंधित जानकारियां मुहैया कराई गईं.
डीएम ने बैठक के दौरान दिए यह निर्देश
निकाय चुनाव में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी और ईमानदारी से निभाएं,सभी बूथों की क्रॉस चेकिंग कराएं कहीं भी कमी मिले तत्काल दुरुस्त करवाएं. नामांकन से लेकर मतदान और मतगणना तक जो भी चुनाव प्रक्रिया है उनका आरओ व एआरओ के साथ बैठक कर प्रशिक्षण कर लिया जाए.सभी आरओ व एआरओ 15 अप्रैल को अपने नामांकन स्थलों का निरीक्षण कर ले जिससे कही कोई कमी है तो उसे पूरी कराई जा सके.
डीएम विशाख (IAS Vishak Ji Iyer) ने कहा कि नामांकन मतदान और मतगणना से संबंधित सभी सूचना को समय से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन फीड कराने के लिए आरओ और एआरओ व कंप्यूटर ऑपरेटर की ट्रेनिंग सीडीओ कराएंगे, निर्वाचन संबंधी सभी सूचनाओं को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कराने के लिए इंटरनेट की व्यवस्था की जाए संवेदनशील बूथों का रूट चार्ट तैयार कर लिया जाए आचार संहिता का अनुपालन सभी एसडीएम, एसीम अपनी देखरेख में सुनिश्चित कराएं.
ये भी पढ़ें- Kanpur DM Held Meeting Regarding Election : निकाय चुनाव नजदीक आते ही प्रशासन ने तेज़ की तैयारियां
ये भी पढ़ें- Kanpur nagar nikay chunav 2023 : कानपुर में 22 लाख मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग