×
विज्ञापन

Kanpur News : गाड़ी की मरम्मत करते वक्त हटा जैक, नीचे दबने से मैकेनिक की मौत, तीन दिन पहले हुई थी बहन की शादी

विज्ञापन

कार की मरम्मत नीचे घुस कर करने वाले सावधान हो जाए अन्यथा जान से हाथ धोना पड़ सकता है, कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे कार मरम्मत के दौरान मेकेनिक नीचे दब गया जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई, इस मौत की खबर सुनते ही परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है.

हाइलाइट्स

कानपुर के हर्ष नगर में मरम्मत के दौरान मकैनिक की नीचे दबकर मौत

कार रिपेयरिंग करते वक्त हुआ हादसा,अचानक कार से हटा जैक
परिजनों में मचा कोहराम,3 दिन पहले हुई थी बहन की शादी

Died while repairing vehicle in Kanpur : कानपुर के हर्ष नगर क्षेत्र में ऑटो पार्ट्स व वाहनों की सर्विसिंग की  बाजार है,जहां लोग अपनी गाड़ियों की मरम्मत के लिए आते रहते हैं, बुधवार को हिन्द व्हील्स कार रिपेयरिंग की शाप पर एक ग्राहक गाड़ी की मरम्मत कराने आया था मेकेनिक हटिया निवासी अंकित गाड़ी को जैक लगाकर कार के नीचे की तरफ सही करने लगा तभी अचानक जैक अपनी जगह से हट गया जिसके चलते अंकित कार के नीचे दब गया जिसमें वह बुरी तरह ज़ख्मी हुआ आनन फानन में लोगों ने उसे निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

विज्ञापन
विज्ञापन

पहियों में नहीं लगाया था स्टॉपर

जानकारी के मुताबिक हर्ष नगर स्थित वाहन बाजार में हिन्द व्हील्स कार रिपेयरिंग की दुकान है मेकेनिक हटिया निवासी अंकित 10 वर्षों से ज्यादा यहां काम कर रहा था, एक कार मरम्मत के लिए आयी तो अंकित जेक लगाने के लिए कार के नीचे की ओर घुस गया और व्हील बैलेंसिंग करने लगा लेकिन शायद पहियों के आगे स्टॉपर लगाना भूल गया था

जिसके बाद मरम्मत करते वक्त अचानक जैक निकल गया और स्टॉपर के न होने से कार आगे बढ़ गई जिसमे मेकेनिक अंकित कार के नीचे दब गए ,वही मौजूद लोगों ने किसी तरह गाड़ी के नीचे दबे अंकित को बाहर निकाला और निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे कार्डियोलॉजी के लिए रेफर किया लेकिन तब तक अंकित की मृत्यु हो चुकी थी घटना की सूचना पर परिजनों ने दुकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

विज्ञापन
विज्ञापन

तीन दिन पहले हुई थी बहन की शादी

बताया जा रहा था तीन दिन पहले ही अंकित की बहन की शादी हुई थी लेकिन यह खुशी अब मातम में बदल गयी है परिजनों का रोरो कर बुरा हाल हो चुका था,एसीपी कर्नलगंज अकमल खां ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Kanpur Piyush Jain : इत्र कारोबारी पीयूष जैन की बढ़ी मुश्किलें, 23 किलोग्राम सोना जब्त, लगी 60 लाख की पेनाल्टी,जानिए

ये भी पढ़ें- Kanpur crime : बिधनू हत्याकांड खुलासा-भतीजे ने गर्लफ्रैंड के साथ मिलकर बनाई थी बुजुर्ग चाचा की हत्या की योजना

ये भी पढ़ें- Kanpur crime : प्रोफेशनल ढंग से करते थे शातिर लूट,7 धरे गए


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।