कोरोना:फतेहपुर में मंगलवार को एक दर्जन नए संक्रमितों की पुष्टि..!
जनपद में मंगलवार को बारह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आई..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:ज़िले में मंगलवार को बारह नए संक्रमितों की पुष्टि हुई।पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा मंगलवार को आई रिपोर्ट कुछ राहत देने वाली है।मंगलवार को कुल 252 लोगों की आई रिपोर्ट में 12 पाज़िटिव पाए गए।
यहाँ मिले हैं संक्रमित..
पीएनसी कैम्प हँसवा, ग्राम महना बहुआ, जहानपुर खजुहा, पूजेपुर जहानाबाद शहर क्षेत्र में कलक्ट्रेट कालोनी, सिविल लाइन, वीआईपी रोड ताम्बेश्वर कालोनी, अस्थाई जेल सेंट जेवियर्स स्कूल, रस्तोगी गंज और मोराइनटोला इस तरह से इन जगहों से कुल 12 नए संक्रमित मिलें।
फतेहपुर कोरोना ग्राफ़..
कुल सैम्पल-14686
कुल प्राप्त रिपोर्ट-13394
कुल कोरोना पाज़िटिव-765
एक्टिव केस-255
अब तक डिस्चार्ज-476
कुल मौत-12