×
विज्ञापन

कोरोना:भारत में आंकड़ा पहुंचा 900 के क़रीब..राज्य दर राज्य देखें क्या है स्थिति..!

विज्ञापन

भारत में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है।शनिवार को यह आकंड़ा क़रीब 900 के क़रीब पहुंच गया है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की यह रिपोर्ट।

डेस्क:भारत में वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है।लेक़िन राहत की खबर यह है कि कोरोना से पीड़ित अन्य देशों की तुलना में भारत में अभी यह आंकड़ा कम नज़र आ रहा है।शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ़ से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना(कोविड-19) से पीड़ित मरीज़ो की संख्या 873 पहुंच गईं है।वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हो गई है।अब तक भारत में करीब 25 हजार लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।corona virus live

ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में लॉकडाउन के चलते बाधित है दवाओं की सप्लाई..आने वाले दिनों में पैदा हो सकता है लोगों के लिए तगड़ा संकट..!

पीएम मोदी द्वारा पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन के चलते कोरोना को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़े-UP:केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की मेडिकल टेस्ट कराने वाली फोटो वायरल..जान ले पूरी सच्चाई.!

राज्यों की बात करें तो इस समय कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है।वहाँ कुल मरीजों की संख्या का आंकड़ा 177 पहुंच गया है।जिसमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी है।इसी तरह केरल में 165, उत्तरप्रदेश में 50 के ऊपर,मध्य प्रदेश में 30 हो चुका है। बिहार की बात करें तो वहाँ मरीज़ो की संख्या 9 आंध्र प्रदेश में 14 हो चुकी है।दिल्ली में अब तक मरीज़ो का आंकड़ा 38 हो चुका है जिसमें से 6 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।