
India Pakistan Ceasefire Violation News in Hindi: संघर्षविराम के 3 घंटे में ही पाकिस्तान का विश्वासघात, जम्मू-कश्मीर से गुजरात तक गोलाबारी
India vs Pakistan
भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम के महज तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, गुजरात और पंजाब में फायरिंग और ड्रोन गतिविधियों से समझौते का उल्लंघन किया. राजौरी, सांबा, बाड़मेर समेत कई सीमावर्ती क्षेत्रों में गोलाबारी से दहशत फैली. भारत ने पाकिस्तान की नीयत पर सवाल उठाते हुए कड़ा रुख अपनाया है.
India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्षविराम समझौते के महज तीन घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी मंशा दिखा दी है. जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात और पंजाब तक पाकिस्तान की ओर से की गई सैन्य कार्रवाई और ड्रोन गतिविधियों ने पूरे भारत में अलर्ट की स्थिति पैदा कर दी है. यह घटनाक्रम उस सहमति के उलट है, जिसमें दोनों देशों ने सीमा पर पूर्ण और तत्काल सीज़फायर का संकल्प लिया था.
जम्मू-कश्मीर में गोलियों की गूंज, कई जिलों में जारी है फायरिंग

गुजरात की कच्छ सीमा पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, खुफिया एजेंसियां सतर्क
सीमा पार से सिर्फ गोलाबारी ही नहीं, बल्कि तकनीकी घुसपैठ भी जारी है. गुजरात के कच्छ क्षेत्र में हरामी नाला और खावड़ा के पास पाकिस्तानी ड्रोन उड़ते देखे गए हैं. खुफिया एजेंसियों ने इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए एयरस्पेस की निगरानी और बढ़ा दी है. ड्रोन की घुसपैठ को देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है.
बाड़मेर में बजा एयर रेड सायरन, पूरे इलाके में ब्लैकआउट
राजस्थान के सीमावर्ती ज़िले बाड़मेर में पाकिस्तान की गतिविधियों को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पाकिस्तान की ओर से संभावित हमले के खतरे को देखते हुए शनिवार रात को बाड़मेर में एयर रेड सायरन बजाए गए और पूरे इलाके में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. आम जनता को सुरक्षित स्थानों में रहने की अपील की गई है.
राघव चड्ढा और उमर अब्दुल्ला ने जताई चिंता
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए पाकिस्तान को 'दुष्ट राष्ट्र' करार दिया है. उन्होंने लिखा है, “3 घंटे से भी कम समय में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम तोड़ दिया है. फिरोजपुर, गुरदासपुर और होशियारपुर जैसे इलाकों में ड्रोन देखे गए हैं. जम्मू और कश्मीर में गोलाबारी जारी है.” वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी संघर्षविराम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए श्रीनगर में हुए धमाकों की ओर ध्यान दिलाया है.
कूटनीतिक प्रयासों पर पड़ा सवाल, वैश्विक मंच पर भारत का रुख सख्त
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की सहमति को अमेरिका ने ऐतिहासिक बताया था लेकिन पाकिस्तान के इस रवैये ने उसकी नीयत पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं. यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान की सरकार और सेना के इरादे अलग-अलग हैं. भारत अब इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गंभीरता से उठाने की तैयारी कर रहा है.
