Kanpur Airport News : एक दशक पहले देखा सपना कल होगा पूरा,कल सीएम देंगे कानपुरवासियों को खास तोहफा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 25 May 2023 09:33 PM
- Updated 01 Jun 2023 04:00 PM
कानपुरवासियों को एयरपोर्ट के नई टर्मिनल की सौगात देने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं, जहाँ वे नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे, शहर में वे करीब 1 घण्टे 45 मिनट रहेंगे.
हाइलाइट्स
कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का कल उद्घाटन,सीएम करेंगे उद्घाटन
6 माह के अंदर 10 शहरों के लिए उड़ान की उम्मीद
मंडलायुक्त ने एयरपोर्ट का निरीक्षण कर दिए निर्देश
Up CM will inaugurate the new airport terminal: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से वे सीधा कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे.जिसके बाद वे नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ इस टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे सीएम के आगमन से पूर्व मंडलायुक्त डॉक्टर राजशेखर ने एयरपोर्ट के नए भवन की तैयारियों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.
नए टर्मिनल की विशेषताएं
आम जनमानस का लगभग 1 दशक का यह सपना अब पूरा होने वाला है, जिसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया द्वारा लगभग 150 करोड़ रुपये की धनराशि से इस एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया गया है. इस टर्मिनल बिल्डिंग में एक समय पर 3 हवाई जहाजों के लिए पार्किंग स्पेस है, जिसे भविष्य की आवश्यताओं को देखते हुए एक समय पर 6 हवाई जहाजों के लिए भी बढ़ाया जा सकेगा, जिसके लिए इसमें अभी से विशेष प्रावधान किये गये है,इस एयरपोर्ट बिल्डिंग में डिपार्चर साइड में 300 पैसेंन्जर्स व एराईवल साइड में 150 पैसेन्जर्स की हैंण्डिलिंग कैपेसिटी है.
इस टर्मिनल बिल्डिंग में 4 कन्वेयर बैल्ट की सुविधा है,यहां 150 चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा है,यह टर्मिनल बिल्डिंग पूर्ण रूप से सोलर सिस्टम से लैस है,वर्तमान में अभी 2 शहरों बैंगलोर और मुम्बई के लिए फ्लाईट्स उपलब्ध होंगी इसके लिए आगामी दिनों में इण्डिगों और अन्य सर्विस प्रोवाइडर एजेन्सियों ने इच्छा जताई है,उम्मीद है कि आने वाले 3 से 6 माह में 8 से 10 महत्वपूर्ण शहरों के लिए इस न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग से कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी.
आयुक्त ने दिए निर्देश
आयुक्त डॉक्टर राजशेखर ने मौके पर उपस्थित मजिस्ट्रेट, पुलिस, एयरपोर्ट अथॉरिटी, लोनिवि राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को कार्यक्रम में दौरान बेहतर सुरक्षा व्यवस्था व प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए,परिसर में बृहद स्तर पर ग्रीन प्लाण्टेशन, लैण्ड स्केपिंग, स्प्रींकलर सिस्टम इत्यादि से इस परिसर को लैस करने को कहा, इस दौरान मुख्य अभियन्ता, लोनिवि को प्रयागराज नेशनल हाइवे से इस एयरपोर्ट के लिए बनी नयी सड़क के दोनो तरफ सड़क के प्रारम्भ होने से 50 मीटर पहले एयरपोर्ट के लिए बड़े साइनेज को अगले 15 दिनों में लगाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- UP DGP Kanpur : मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व शहर का हाल जानने पहुंचे यूपीडीजीपी डॉ आर.के विश्वकर्मा
ये भी पढ़ें- Kanpur News : धन्य है यूपी की पुलिस 100 वर्ष की बुजुर्ग महिला पर रंगदारी वसूलने का मुकदमा
ये भी पढ़ें- Fatehpur Lightning: फतेहपुर में आकाशीय बिजली से मौत,नीम के पेड़ के नीचे खड़ा था किसान