CBSE 12th Results 2023 Topper : कानपुर की आरुषि सेठ 99.2 प्रतिशत अंक लाकर बनीं टॉपर
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 12 May 2023 04:15 PM
- Updated 31 May 2023 12:52 AM
सीबीएसई बोर्ड ने इंटर और हाईस्कूल के परिणाम जारी कर दिए गए हैं, जहां इस बार लड़कियों ने लड़कों को फिर पछाड़ दिया. हालांकि इस बार अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा के चलते सीबीएसई ने टॉपर लिस्ट जारी नहीं की है ,वही कानपुर की डीपीएस कल्याणपुर की इंटर की छात्रा आरुषि सेठ ने 99.2 प्रतिशत अंक पाकर जिले में टॉप स्थान प्राप्त किया है.
हाइलाइट्स
सीबीएसई बोर्ड की इंटर परीक्षा में कानपुर की आरुषि सेठ ने किया टॉप
99.2 प्रतिशत अंक लाकर बनी टॉपर
सिविल सर्विसेज की तैयारी कर आईएएस बनना है सपना
CBSE 12th Result Released Aarushi Seth Top's in Kanpur : कानपुर के डीपीएस कल्याणपुर की छात्रा आरुषि सेठ ने इंटर की परीक्षा में जिले में टॉप कर अपने शहर, स्कूल, शिक्षकों और माता-पिता का नाम रोशन किया है, आरुषि की इस उपलब्धि से स्कूल प्रबंधन काफी उत्साहित है आरुषि आगे सिविल सर्विसेज की तैयारी कर आईएएस बनना चाहती है.
6 से 7 घण्टे पढ़ाई कर पाई सफलता
आरुषि पढ़ने में काफी मेधावी शुरुआत से रही है,और आरुषि ने साबित कर दिया कि अगर पढ़ाई को पूरे खुले मन से करें तो उसका नतीजा बहुत ही बढिया होता है, कानपुर के विकास नगर निवासी आरुषि के पिता गौरव सेठ प्राइवेट नौकरी करते हैं, वहीं माँ श्रुति सेठ टीचर है. आरुषि इस सफलता का श्रेय अपने टीचर्स और माता पिता को देती हैं ,आरुषि ने लगातार 6 से 7 घण्टे पढ़ाई की और इस बीच रिवीजन पर ज्यादा भरोसा किया.
आगे सिविल सर्विसेज की करेंगी तैयारी
आरुषि सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहती है,केवल आरुषि ने अपनी पढ़ाई पर फोकस किया और ये मुकाम हासिल किया आरुषि आगे सिविल सर्विसेज यानी यूपीएससी की तैयारी कर समाज की सेवा करना चाहती है. अभी दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर स्नातक करेंगी.उनकी हॉबिस स्विमिंग, क्राफ्ट,पेंटिंग ,किताबें पढ़ना है.
वहीं कानपुर में जो दूसरे नम्बर पर रही वे डीपीएस आजाद नगर की स्वाति पाल है जिन्हें 99 प्रतिशत मार्क्स मिले है, वही जिले में तीसरा नम्बर पर सर पदमपत सिंघानिया की मुबाशिरा नाहिद है जिन्हें 98.8 प्रतिशत अंक मिले है.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Nikay Chunav 2023 Counting: फतेहपुर निकाय चुनाव की मतगणना परिणाम देखिए Live
ये भी पढ़ें- कानपुर ग्रीनपार्क स्टेडियम न्यूज़ : अच्छी खबर-ग्रीनपार्क स्टेडियम को मिल सकती है ये सौगात, आप भी जानिए