×
विज्ञापन

CBSE 12th Result 2021: फतेहपुर की मनस्वी तिवारी बनीं टॉपर

विज्ञापन

शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड के बारहवीं के नतीज़े घोषित हुए। जनपद के CBSE बोर्ड से सम्बध्द कालेजों में सुबह से ही उत्साह का माहौल था दोपहर तक मेधावी छात्र छात्राएं भी रिजल्ट जानने विद्यालय पहुँच गए थे,महर्षि विद्या मंदिर की छात्रा मनस्वी तिवारी ने जिला टॉप किया है. Fatehpur UP News CBSE Board Result 2021 Manasvi Tiwari District Toper In Fatehpur

Fatehpur UP News: सीबीएसई बोर्ड में इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए। फतेहपुर में रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। ज़िले के सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में उत्साह का माहौल रहा।जिला मुख्यालय स्थिति महर्षि विद्या मंदिर, सीपीएस, सेंट जेवियर्स आदि कॉलेजों में छात्र छात्राओं ने पहुँचकर अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया।Fatehpur CBSE Board Toper 2021

विज्ञापन
विज्ञापन

शहर के 634 MIG आवास विकास निवासी अश्वनी कुमार तिवारी औऱ साधना तिवारी की बेटी मनस्वी तिवारी ने 98.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर ज़िले की टॉपर बनीं।मनस्वी शहर के महर्षि विद्या मंदिर की छात्रा हैं।Fatehpur Manasvi Tiwari 12th Toper CBSE Board

मनस्वी की सफलता पर उनके विद्यालय औऱ घर में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया।घर पहुँचने पर मनस्वी की भाभी ने टीका लगा औऱ आरती उतारकर स्वागत किया। manasvi tiwari becomes topper in fatehpur district cbse board 12th

युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए मनस्वी ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता पिता औऱ बड़ो को देतीं हैं।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कॉलेज बन्द थे घर से ही ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई करना पड़ता था।घर में कभी भी किसी चीज़ को लेकर दबाव नहीं रहा मैं हमेशा अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में ही लगाती थी घर वाले सभी इसमें सहयोग देते थे।

ये भी पढ़ें- CBSE Result 2021 News In Hindi: सीबीएसई 12th का रिजल्ट घोषित इतने प्रतिशत हुए पास

ये भी पढ़ें- UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी बड़ी खबर, इस दिन होगा जारी


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।