Road Accident In Unnao: उन्नाव में रफ़्तार का कहर अनियंत्रित कार की टक्कर से तीन की मौत दो घायल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 11 Jun 2023 05:43 PM
- Updated 23 Sep 2023 03:28 PM
उन्नाव में आवारा जानवर अचानक से सामने आ जाने से भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक मांगलिक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे कार सवार 5 युवकों में 3 की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ,जबकि 2 को ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है.
हाइलाइट्स
मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे थे कार सवार, अचानक कार के सामने आया जानवर
अनियंत्रित होकर टकराई खम्भे से ,3 की मौत 2 घायल
उन्नाव के मौरावां में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत 2 घायल
Unnao Car Road Accident Maurawan: उन्नाव के मौरावां में मांगलिक कार्यक्रम में कार सवार 5 युवक शामिल होने जा रहे थे तभी कार के सामने से अचानक आवारा जानवर आ गया,जब तक चालक कुछ समझता तब तक कार अनियंत्रित होकर गलत दिशा में लगे खम्भे से जा टकराई ,रफ्तार तेज होने की वजह से टक्कर लगने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए, राहगीरों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना देते हुए अंदर फंसे लोगों को निकालना शुरू किया ,जहाँ 3 युवकों की मौत हो चुकी थी.
मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे
उन्नाव के मौरावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार कार से कुछ युवक एक मांगलिक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे,तभी अचानक रास्ते में जानवर के आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गलत दिशा में जाकर झाड़ियों के पास लगे बिजली के खंभे से टकरा गई,टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए,
टक्कर के बाद हुए तेज धमाके से आसपास खड़े राहगीर मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को देते हुए कार में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया,कार में फंसे युवकों में 3 कई मौत हो गई जबकि पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से 2 को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा. और सूचना परिजनों को दी,घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
मौके पर पहुंचे परिजनों में अपनों के शवों को देख रोना पीटना मच गया, किसी तरह से मौजूद रिश्तेदारों ने ढाढस बंधाया. इनमें से मृतक के भाई अजय ने बताया कि गांव के ही विजय,मनीष और विनोद समेत 2 अन्य गांव के पास एक कार्यक्रम में जा रहे थे, हादसे में विजय ,मनीष और विनोद की मौत हो गई है जबकि 2 घायल है,थानाध्यक्ष मौरावां ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्यवाई शुरू की.
ये भी पढ़ें- UP Crime : बचा लो साहब ! उन्नाव में एक शादीशुदा महिला की दर्दभरी दास्तां सुन हैरान हो जाएंगे आप
ये भी पढ़ें- Kanpur News : नाइजीरिया से रिहा होकर मर्चेंट नेवी अफसर रोशन लौटे घर, भावुक हुई मां कहा-मोदी है तो मुमकिन है
ये भी पढ़ें- NHAI Toll Tax: कानपुर से प्रयागराज का सफ़र होगा मंहगा,इस तारीख से बढ़ जाएंगे टोल टैक्स के रेट्स