Asia Cup 2023: कल से एशिया कप का आगाज़ ! पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 29 Aug 2023 04:34 PM
- Updated 22 Sep 2023 10:34 AM
एशिया कप 2023 का आगाज़ कल 30 अगस्त यानी बुधवार से होने जा रहा है.यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा.4 मैच पाकिस्तान में फ़ाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएँगे, भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. 2 सितंबर को केंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है, जिसपर सभी की नज़र है.
हाइलाइट्स
एशिया कप 2023 टूर्नामेंट का बुधवार से आगाज़, पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में
2 सितंबर को कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा टूर्नामेंट,4 मैच पाकिस्तान,फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में होंगे
Asia cup 2023 tournament will start from tomorrow : बुधवार यानी कल से एशिया कप 2023 का आगाज़ होने जा रहा है.करीब 1 वर्ष बाद इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान फिर आमने सामने 2 सितंबर को होंगे.हालांकि पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच होना है.लेकिन सबकी नजर भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर लगी हुई है.हालांकि पिछले वर्ष टी 20 फार्मेट वाले एशिया कप में श्रीलंका ने एशिया कप जीतकर सबकी बोलती बंद कर दी थी.अफगानिस्तान और बांग्लादेश को कम आंकना भी बड़ी टीमों की भूल हो सकती है.चलिए बताते हैं पूरे टूर्नामेंट के शेड्यूल के बारे में..
कल से एशिया कप का आगाज़,हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा टूर्नामेंट
एशिया कप 2023 का टूर्नामेंट का आगाज़ 30 अगस्त यानी कल बुधवार से होने जा रहा है.इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान फिर से आमने-सामने होंगे.हालांकि इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहे हैं.हाइब्रिड मॉडल के तहत यह टूर्नामेंट वनडे फार्मेट में खेला जाएगा.4 मैच पाकिस्तान में ,जबकि फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.पहला मुकाबला मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा.
6 टीमें ले रही हिस्सा दो ग्रुपों में बांटा गया टीमों को
इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं,टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है, एक ग्रुप में भारत,पाकिस्तान और नेपाल,जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं.इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान और बांग्लादेश को कम आंकना बड़ी भूल साबित हो सकती है.श्रीलंका ने पिछला संस्करण जीतकर सबके मुंह बन्द कर दिए थे.काफी दिलचस्प यह टूर्नामेंट होने वाला है.
2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला कैंडी में
इस टूर्नामेंट में अगर बात करें तो सबकी नजर भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर टिकी हुई है.1 वर्ष बाद दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी, भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा.2 सितंबर को भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से केंडी में अपना पहला मुकाबला खेलेगा.हालांकि दोनों टीमों की तुलना करें तो दोनों टीमें अपने-अपने मे बेस्ट हैं.इस टूर्नामेंट में यह अवसर भी दिखाई दे रहा है कि भारत पाकिस्तान तीन बार आपस में भिड़ सकते हैं.वो ऐसे सुपर 4 में पहुंचना भारत और पाक का लगभग तय ही हैं राउंड रॉबिन फार्मेट में होगा.एक मुकाबला सुपर 4 में और यदि फाइनल पहुंचते है तो वहां भी दोनों टीम टकरा सकती हैं.
एशिया कप 2023 शेड्यूल
30 अगस्त: पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी
4 सितंबर: भारत बनाम नेपाल, कैंडी
5 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर
सुपर-4
6 सितंबर: ए1 Vs बी2, लाहौर
9 सितंबर: बी1 Vs बी2, कोलंबो
10 सितंबर: ए1 Vs ए2, कोलंबो
12 सितंबर: ए2 Vs बी1, कोलंबो
14 सितंबर: ए1 Vs बी1, कोलंबो
15 सितंबर: ए2 Vs बी2, कोलंबो
17 सितंबर: फाइनल, कोलंबो
ये भी पढ़ें- Prayagraj Murder: बहन से करने लगे छेड़खानी तो भाई ने किया विरोध ! दरिंदों ने बीच रास्ते पीट-पीटकर कर मार डाला
ये भी पढ़ें- Ghaziabad Crime : जानिए इस स्कूल की छात्राओं ने खून से क्यों लिखी सीएम को चिट्ठी !