Kanpur Blast News : मकान में हुए विस्फोट से दहल उठा मुहल्ला,7 घायल
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 09 May 2023 12:50 PM
- Updated 01 Jun 2023 09:54 PM
कानपुर में देर रात एक मकान में तेज धमाका होने से हड़कम्प मच गया, जहां मकान की चपेट में घर मे रहने वाले करीब 7 लोग घायल हुए है जिनमें 2 की हालत गम्भीर बताई जा रही है,जिन्हें पुलिस और इलाकाई लोगो की मदद से अस्पताल भिजवाया गया है.
हाइलाइट्स
मकान में तेज धमाका ,फ्रिज का कम्प्रेशर बताई जा रही वजह
तेज धमाके से दहल गया मोहल्ला
परिवार में रहने वाले 7 लोग गम्भीर रूप से घायल,फोरेंसिक मौजूद
7 Injured In A Loud Explosion In A House In Kanpur : कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के पहलवान पुरवा इलाके में देर रात एक मकान में तेज धमाका हुआ इस धमाके की आवाज से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया इस दौरान मकान में रहने वाले दो शख्स गंभीर रूप से इस विस्फोट की चपेट में आ गए जबकि 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं आनन-फानन में लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देकर रेस्क्यू करना शुरू कर दिया और घायलों को निजी अस्पताल भिजवाया.
तेज धमाके से उड़ी मुहल्ले की नींद
जानकारी के मुताबिक पहलवान पुरवा में रहने वाले शख्स ने बताया कि घटना देर रात 2:15 बजे की है हम लोग सोए हुए थे तभी तेज धमाके की आवाज से हम सब उठ गए, जब उठकर देखा तो मकान पूरी तरह से विस्फोट की चपेट में आ गया था छत भी पूरी उड़ गई थी और सारा सामान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो वही फॉरेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इस हादसे में 7 लोग घायल है.
फ्रिज कम्प्रेशर फटना हादसे की बताई जा रही वजह
हालांकि माना जा रहा है कि ये विस्फोट फ्रिज के कम्प्रेशर फटने से हुआ है लेकिन क्योंकि फ्रिज धराशायी हुआ है हालांकि फॉरेंसिंक टीम को भी सूचना पर बुलाया गया था फिलहाल घर मे कैसे विस्फोट हुआ उसकी तहकीकात जारी है और घायलों को अस्पताल भेजा गया है.एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि सूचना मिली थी कि घर में कोई धमाका हुआ है घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया गया है आसपास के लोगो को दूर कर दिया है इस हादसे में 7लोग घायल है जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है फॉरेंसिक टीम मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Kanpur Blast News : मकान में हुए विस्फोट से दहल उठा मुहल्ला,7 घायल
ये भी पढ़ें- कानपुर निकाय चुनाव न्यूज़ : कानपुर में आज सुपरहिट मुकाबला,सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश बढ़ाएंगे चुनावी तपिश
ये भी पढ़ें- Yogi Adityanath Kanpur : कानपुर में आज रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, देंगे जीत का मंत्र