Career Related Mistakes: करियर बनाने के एवज में ना करें ये गलतियां ! नहीं तो बाद में होगा पछतावा, जान लें अहम बातों को

Career Related Mistakes: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो कम समय में जल्द से जल्द सफल होने की चाह नहीं रखता हो, लोग जीवन में सफल होने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन जल्दबाजी में कभी-कभी ऐसा भी होता है कि करियर बनाने के एवज में कुछ ऐसा कर देते हैं, जिससे कि उनके जीवन और व्यक्तिगत विकास में इसका काफी प्रभाव पड़ता है. जिसके फलस्वरुप यदि उन्हें समय पर सही गाइडेन्स ना मिले तो सब कुछ चौपट हो जाता है. ऐसे में करियर संबधी गलतियों को सुधारना बहुत ही आवश्यक है. आज हम आप सभी को उन गलतियों को सुध

Career Related Mistakes: करियर बनाने के एवज में ना करें ये गलतियां ! नहीं तो बाद में होगा पछतावा, जान लें अहम बातों को
करियर मामले में न करें ऐसी गलतियां, फोटो साभार सोशल मीडिया

हाईलाइट्स

  • करियर सम्बन्धी मामले में इन गलतियों से बचे, रहेगा हमेशा फायदेमंद
  • नौकरी और व्यापार के लिए दूसरों से लें प्रेरणा, पैसों को न दें फिलहाल इतनी अहमियत
  • जिस क्षेत्र को भी चुनें उसमें रुचि होना बेहद आवश्यक है

Don't make these mistakes In order to make a career: इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अक्सर जल्दबाजी में ऐसी गलतियां अपने करियर को लेकर कर देते हैं, जिसका उन्हें बाद में बड़ा ही खामियाजा भुगतना पड़ता है, सबसे पहले इन गलतियों को सुधारने की जरूरत है, छोटी-छोटी बातें हैं इनपर अमल करना जरूरी है, जो आपके करियर के दृष्टिकोण से अच्छा साबित हो सकती है. जिंदगी की रेस में खुद पर दबाव न बनने दें. अपने लक्ष्य को केंद्रित और फोकस कर के रखें, जिससे आपको काफी मदद मिलेगी. कुछ ऐसे टिप्स हम आपको बताएँगे जिन्हे आप करियर के लिए अपना सकते हैं.

जिंदगी की रेस में खुद पर दबाव न डालना

कई बार ऐसा देखा जाता है कि कोई भी व्यक्ति एक ही फील्ड में काम करते हुए काफी समय व्यतीत कर देता है, जिस वजह से उसकी सोच और उसका काम सीमित रह जाता है, जिससे वह जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ पाता है. ऐसे में आपको चाहिए कि नौकरी हो या व्यापार दूसरों से प्रेरणा लेते हुए खुद को मोटिवेट करते रहे साथ ही जीवन में आ रही नई-नई चुनौतियों का स्वागत कर उनका सामना करें. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ने के साथ-साथ आपके करियर में आ रही समस्याओं से लड़ने की क्षमता भी बढ़ेगी.

नहीं मिल रही सफलता तो करें स्विच

Read More: Anand Mahindra Help: पिता के निधन के बाद 10 साल का बच्चा लगाने लगा रेहड़ी ! कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी देख आनंद महिंद्रा आये सामने

सभी के मन मे ये चाह होती है, कि कम से कम समय में ही नौकरी में प्रमोशन हो या कम पूंजी में व्यापार में फायदा हो इसलिए किसी भी काम को बिना सोचे और समझे ही कर लेते है. जिसके फलस्वरूप उन्हें बाद में पछताना पड़ता है, लेकिन एक समय ऐसा आता है कि जब उस व्यक्ति की जरूरतें बढ़ जाती है.

Read More: Kangana Ranaut Slapped: अभिनेत्री से सांसद बनी कंगना रनौत को CISF जवान ने मारा थप्पड़ ! वजह कुछ ये बताई जा रही है

और उसका क्षेत्र सीमित होने की वजह से वह कैरियर के लिए बदलाव नही कर पाते हैं यदि आप किसी तरह की कोई नौकरी या व्यापार कर रहे हैं लेकिन आपको उसमें लाभ नहीं मिल रहा है, जिस वजह से आप उससे खुश नहीं है तो ऐसे में तुरंत किसी और क्षेत्र में हाथ आजमाने की कोशिश करें ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास तो बढ़ेगा ही उसके साथ-साथ उसमें काम करने में आपका मन भी लगेगा.

Read More: Modi Cabinet 3.O List 2024: नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में किसको मिला कौन सा मंत्रालय ! यूपी के इस नेता को मिली महत्वपूर्ण जगह

समाज से मत बनाए दूरियां (Career Related Mistakes)

करियर बनाने के लिए लोगों से संपर्क में रहना अति आवश्यक है, क्योंकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, शुरू से ही उनके अंदर हिचकिचाहट बनी रहती है, जिस वजह से उन्हें करियर में इसका काफी नुकसान होता है.

यदि आपको व्यापार या नौकरी में सफल होना है तो लोगों के संपर्क में रहे लोगों से संपर्क में रहने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि जब आप किसी को अपने बारे में जानकारी देते हैं तो उससे नए अवसर मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. वर्तमान समय में तो लोगों से पीआर यानी पब्लिक रिलेशन बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया एक बड़ा जरिया है.

सोशल मीडिया के माध्यम से भी आप अपना प्रचार प्रसार कर सकते हैं, ऐसा करने से कभी ना कभी आप पर लोगों की नजर पड़ेगी, हो सकता है ऐसा करने से वह आपको नोटिस कर नए अवसर प्रदान करें.

पैसों को ना दे ज्यादा अहमियत

जब कोई भी व्यक्ति नौकरी या व्यापार करने जाता है तो उसके मन में सबसे पहले सवाल जो आता है वह उसकी आय को लेकर होता है, लेकिन कभी-कभी यह सोच भी आपके लिए घातक हो सकती है. क्योंकि नौकरी या व्यापार चुनने से पहले आपको यह ध्यान देना होगा कि जिस क्षेत्र में आप जा रहे हैं उसे क्षेत्र के प्रति आपकी रुचि और जुनून उस काम के प्रति है या नहीं, यही कुल मिलाकर काम ऐसा करें की जिसमें आपका मन लगे भले ही आय काम हो लेकिन ऐसा करने से आपको जरुर सफलता हाथ लगेगी. धीरे-धीरे आपकी आय भी बढ़ने लगेगी.

खुद को डाउन न होने दें, आप खुद को देखें

एक समय ऐसा आता है कि लोग दूसरों की कंपेयरिंग के मुकाबले खुद को कम आंकने लगते हैं, उन्हें लगता है कि वह अपने करियर में कुछ नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनके साथ के लोग बहुत ही आगे बढ़ चुके हैं, ऐसा सोचने से आपका आत्मविश्वास गिरेगा और काम करने में मन भी नहीं लगेगा जिस वजह से आप जीवन भर मायूस और हताश रहेंगे. इसलिए खुद पर भरोसा रखे अपनी बातों को सही तरीके से बिना किसी डर के कहने की हिम्मत रखे, क्योकि जब आप का समय आएगा तो सफलता आपके कदम चूमेगी.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us