Republic Day (2024) In Hindi: कर्तव्य पथ पर दुनिया ने देखी भारत की ताकत ! यूपी की झांकी में दिखी 'रामलला' की झलक

Ram Lala In Republic Day
देश 75 वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. राजपथ (कर्तव्य पथ) (Rajpath) से पूरी दुनिया ने भारत (India) की ताकत देखी. राजपथ पर राष्ट्रपति (President) ने ध्वज फहराया (Flag Unfurling) फिर राष्ट्र गान हुआ. शानदार परेड के बाद 21 तोपों की सलामी दी गयी. फिर समस्त राज्यों की सुंदर झांकियों ने मन मोहा. बाइक्स पर नारी शक्ति और हवा में राफेल के करतबों को देख भारत माता की जय के नारे लगे.
कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
26 जनवरी (26 January) यानी 75 वां गणतंत्र दिवस (75th Republic Day) पूरा देश मना रहा है. इसी कड़ी में नई दिल्ली राजपथ (Rajpath) जिसे कर्तव्य पथ (Kartavya Path) कहा जाता है. पूरी दुनिया ने भारत की संस्कृति और ताकत और 90 मिनट की परेड और फिर भारत की सांस्कृतिक विरासत की झलक को देखा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फ्रांस के राष्ट्रपति (President Of France) इमेनुअल मैंक्रो (Emanuel Macro) भी उपस्थित रहे. बग्घी पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और फ्रांस के राष्ट्रपति आये.

शानदार परेड और सैन्य शक्ति का गौरव दिखा
समारोह के दौरान भारतीय सैन्य शक्ति का गौरव देखा गया. कड़ाके की ठंड के बीच बैठे हर हिंदुस्तानी के मन में देश के प्रति अलग जज़्बा दिखाई दिया, तीनो सेना के प्रमुख मौजूद रहे. शानदार परेड जब राजपथ से निकली तो हर किसी ने खड़े होकर सलामी दी. फिर भारतीय वायु सेना की झांकी की थीम सक्षम, सशक्त और आत्मनिर्भर की हवा में झलक दिखाई दी. इस बार फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के संयुक्त बैंड और मार्चिंग पास्ट भी दिखा.