आज़म खान का सदन के अंदर अमर्यादित बयान..महिला स्पीकर की नज़रों को लेकर कहा कुछ ऐसा कि..हो गया हंगामा!
अक्सर अपने ग़लत बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहने वाले सपा नेता व आज़म खान इस बार सदन के अंदर ही महिला स्पीकर पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गए हैं...पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
दिल्ली:विवाद और आज़म खान का मानो चोली दामन का साथ हो।अब ऐसा लगने लगा है कि वह जब भी बोलते हैं विवादित और अमर्यादित ही बोलते हैं।वैसे तो आज़म खान इन दिनों उनके ऊपर हो रही मुकदमों की कार्यवाही से चर्चा में है।लेक़िन आज वह सदन के अंदर अमर्यादित बयान देने को चर्चा में है।
दरअसल आज लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की एक टिपण्णी पर बवाल हो गया। आजम खान ने अपनी बात की शुरुआत एक शेर से की, ‘तू इधर-उधर की ना बात कर…’ लेकिन इसके बाद जो आजम खान ने कहा उसपर भारतीय जनता पार्टी की ओर से हंगामा शुरू हो गया। जिस वक्त आजम खान बोल रहे थे तब स्पीकर की कुर्सी पर भाजपा सांसद रमा देवी बैठी हुई थीं।
आजम खान ने चर्चा के दौरान अध्यक्ष रमा देवी के लिए कहा कि 'आप मुझे इतनी अच्छी लगती हैं कि मेरा मन करता है कि आप की आंखों में आंखों डाले रहूं।इसके बाद सदन में हंगामा हो गया और सांसदों ने आजम खान से इसके लिए माफी की मांग की।