Pm modi In Loksabha: सदन के आख़िरी सत्र में पीएम मोदी बोले ! इस 17वीं लोकसभा को देश जरूर देता रहेगा आशीर्वाद
Narendra Modi In Loksabha
17 वीं लोकसभा (Loksabha) के आखिरी सत्र (Last Session) के आखिरी दिन लोकसभा में राम मंदिर (Ram Mandir) पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया. फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की 5 साल की उपलब्धियां और बड़े निर्णयों को बताया. आने वाले 25 वर्षों का लक्ष्य बताया. इसके साथ ही सासंदो व लोकसभा स्पीकर की तारीफ भी की.
प्रधानमंत्री ने गिनाई 5 सालों की उपलब्धियां
17वीं लोकसभा के आखिरी संसद सत्र के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 42 मिनट का भाषण दिया. पहले तो राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया. इस भाषण की खास बात यह थी कि उन्होंने सरकार की 5 साल की उपलब्धियां गिनाई. इसके साथ ही सरकार के द्वारा लिए गए बड़े निर्णयों को सदन में दोहराया. इसके साथ ही आगामी 25 सालों के लक्ष्य का भी जिक्र किया. यही नहीं 5 सालों में देश में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का भी जिक्र किया.
सांसदों की करी प्रशंसा
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान इस कार्यकाल में हुए सभी बड़े कार्यो को गिनाया. प्रधानमंत्री ने पहले सरकार द्वारा लिए गए कुछ बड़े निर्णय का जिक्र किया. 5 सालों में सदी का सबसे बड़ा महासंकट कोरोना काल मानव जाति ने झेला. लेकिन हम सब ने मिलकर इसका डटकर सामना किया. ऐसे में सदन में आना घर छोड़कर संकट का काम था. इसके बाद भी आप सभी ने इसे बखूबी निभाया. देश के आवश्यक कामो को गति दी. इसे अपनी कुशलता से सम्भाला. पीएम ने सभी सांसदों का आभार व्यक्त किया. उस कालखंड में देश की आवश्यकताओं को देखते हुए सांसदों ने पूरा साथ दिया अपनी सैलरी से 30% की कटौती की.
17वीं लोकसभा को देश जरूर देता रहेगा आशीर्वाद
17वीं लोकसभा से आज देश अनुभव कर रहा है और मुझे पक्का विश्वास है कि देश 17वीं लोकसभा को जरूर आशीर्वाद देता रहेगा. इंसानी प्रकियाओं में सदन के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण रोल रहा है. सभी का अभिनंदन किया. पीएम ने सभापति ओम बिरला का भी आभार व्यक्त किया. कभी-कभी सुमित्रा जी मुक्त हास्य करती थी लेकिन आप हर पल आपका चेहरा मुस्कान से भरा रहता है कुछ भी हो लेकिन मुस्कान में कोई कमी नहीं आई. भौतिक संतुलित भाव से और निष्पक्ष भाव से इस सदन का मार्गदर्शन किया. सदन का नेतृत्व किया मैं इसके लिए भी आपकी प्रशंसा करता हूं.
रिफॉर्म,परफार्म और ट्रांसफार्म
कश्मीर, धारा 370, आतंकवाद जी-20, तीन तलाक, राम मंदिर, नई संसद भवन व अन्य कई बड़े मुद्दों पर सरकार द्वारा लिए गए सभी सकारात्मक निर्णय को दोहराया. जी 20 का भारत ने नेतृत्व किया जिसे दुनिया ने देखा. यही नहीं उन्होंने आगामी 25 सालों में भारत एक विकसित देश बनेगा यह भी कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातों ही बातों में विपक्ष पर भी तंज करते हुए कहा कि कि अब चुनाव बहुत दूर नहीं रह गया है लेकिन कुछ लोग हैं जो घबरा सकते हैं. चुनाव देश गौरव बढ़ाएंगे और जो कि लोकतांत्रिक परंपरा है. यह 5 वर्ष देश में रिफॉर्म, परफॉर्म एंड ट्रांसफॉर्म यह बहुत रेयर होता है.