National Space Day: पीएम नरेंद्र मोदी ने की ISRO वैज्ञानिकों से मुलाकात, 23 अगस्त होगा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस, Chandrayan 3 के लैंडर प्वाइंट का नाम होगा शिवशक्ति
23 अगस्त 2023 का दिन भारत के लिए सुनहरे अक्षरों में लिखा गया.दुनिया ने भारत का दम भी देखा,इसरो द्वारा भेजा गया लैंडर जब चन्द्रमा की सतह पर उतरा था हर भारतीय नागरिक का सीना गर्व से चौड़ा हो गया था.अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरू में इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात की और प्रमुख घोषणाएं भी की.जिसमें अब जिस पॉइंट पर लैंडर उतरा वह शिवशक्ति के नाम से जाना जाएगा.जबकि 23 अगस्त का दिन नेशनल स्पेस डे के नाम से जाना जाएगा.
हाईलाइट्स
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों से की मुलाकात,दी शुभकामनाएं
- चंद्रयान 3 के सफल चन्द्रमा की सतह पर उतरने पर उस पॉइंट का नाम होगा शिवशक्ति
- पीएम ने की घोषणा 23 अगस्त राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में जाना जाएगा
Prime Minister met ISRO scientists in Bengaluru : आज हर भारतीय नागरिक का सीना गर्व से चौड़ा है.23 अगस्त 2023 का दिन चन्द्रमा की सतह पर जब चन्द्रयान 3 का विक्रम लैंडर उतरा तो पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया.अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में उन इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात की, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से देश को ये क्षण और पल को दिखाया. आइए जानते हैं पीएम ने इस उपलब्धि पर क्या-क्या घोषणाएं की..
जिस जगह पर उतरा लैंडर उसका नाम होगा शिव शक्ति
चंद्रयान 3 के सफल मिशन के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु पहुंचकर इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात की.और सभी को इस उपलब्धि को लेकर शुभकामनाएं भी दी. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान बड़ी घोषणायें की.आपको बता दें कि अंतरिक्ष मिशन के टचडाउन पॉइंट को नाम दिए जाने की परंपरा चली आ रही है.जिस स्थान पर चंद्रयान-3 का लैंडर उतरा अब उस जगह को 'शिवशक्ति' के नाम से जाना जाएगा.
नेशनल स्पेशल डे के नाम से जाना जाएगा 23 अगस्त
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत गौरवांवित महसूस कर रहा है.हर नागरिक को देश के वैज्ञानिकों पर गर्व है. 23 अगस्त का वह गौरवपूर्ण दिन हर भारतीय नागरिक के जेहन में बसा हुआ है.पीएम ने एक और घोषणा करते हुए कहा कि अब 23 अगस्त राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा.वहीं चंद्रमा के जिस हिस्से पर चंद्रयान-2 ने अपने निशान छोड़े थे, वह स्थान 'तिरंगा पॉइंट' कहलाएगा.