महाराष्ट्र: आर्थिक तंगी और कैंसर से पीड़ित जेट एअरवेज के कर्मचारी ने की आत्महत्या।

जेट एयरवेज एंप्लॉइज एसोसिएशन ने बताया कि कामकाज बंद होने के बाद यह पहला मामला है जब कि कर्मचारी को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
महाराष्ट्र: आर्थिक तंगी से तनाव में आए जेट एयरवेज कंपनी से जुड़े एक सीनियर टेक्नीशियन ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जेट एयरवेज के अस्थाई रूप से बंद होने से करीब बीस हज़ार कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी वज़ह से शैलेष सिंह ने तनाव में आकर चार मंजिला इमारत से कूद कर जान दे दी।

बीमारी और नौकरी की वजह से हो गया था डिप्रेशन...
जेट एयरलाइंस बंद होने के बाद आत्महत्या का पहला मामला...
जेट एयरवेज एंप्लॉयीज एसोसिएशन ने बताया कि कंपनी का कामकाज बंद होने के बाद यह पहला मामला है, जब किसी कर्मचारी ने अपनी जान दे दी। परिवार में आर्थिक संकट की वजह यह भी थी कि पिता और पुत्र दोनों ही जेट एयरवेज में कार्यरत थे। शैलेष सिंह का बेटा कंपनी के ऑपरेशंस डिपार्टमेंट में काम करता था।
शैलेष सिंह अपने पीछे पत्नी, दो बेटों और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।