MP TET Result 2022: मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट हुआ घोषित peb. mp. gov. in पर ऐसे करें चेक
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 (MP TET Result 2022 Varg 3) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट (Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test Result 2022 MP Primary Teacher Eligibility Test Result 2022 MP TET Varg 3)
MP Tet Varg 3 Result: एमपी टीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब अपना परीक्षा परिणाम मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक साइड में जाकर देख सकते हैं सीधे इस लिंक पर जाने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं peb.mp.gov.in इसके माध्यम से आप सीधे वेबसाइट पर पहुंच कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. एमपीटीईटी रिजल्ट वर्ग 3 (MP TET Result 2022 Varg 3) का परीक्षा परिणाम देखने के बाद उम्मीदवार प्रिंट जरूर ले ले (MPTET Request 2022 MPTET Result 2022 Varg 3)
आपको बता दें कि, एमपी वर्ग 3 संविदा शिक्षक मेरिट लिस्ट भी जारी हुई है. रिजल्ट (MPPEB Result 2022) देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी.
ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर से peb.mp.gov.in पर जाएं.
अब लेटेस्ट अपडेट अनुभाग पर क्लिक करें.
इसके बाद Choose MP Varg 3 Samvida Shikshak Result Link. पर क्लिक करें.
अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करें और परिणाम देखें बटन पर क्लिक करें.
इस पेज पर आप अपना Samvida Shikshak Result देख सकते हैं.
अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें या प्रिंट ले लें.