कोरोना:लॉकडाउन पर केंद्र के फैसले का इंतजार..दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत कई राज्य पक्ष में..!
शनिवार को पीएम मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियो संग वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक की है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
नई दिल्ली:कोरोना वायरस और उसी के चलते देश में लागू हुए लॉकडाउन को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक की।
ये भी पढ़े-कोरोना:यहाँ लॉकडाउन तोड़ सड़को पर उपद्रव करने लगे मजदूर..आगज़नी औऱ तोड़फोड़ भी की..!
इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम से देश में कम से कम 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की।उन्होंने कहा कि राज्य अपने स्तर से लॉकडाउन बढ़ा रहे हैं।लेक़िन उसका असर उतना नहीं होगा।लॉकडाउन को केंद्र के स्तर से बढ़ाया जाना चाहिए।
आपको बता दे कि राज्य स्तर पर उड़ीसा के मुख्यमंत्री ने 30 अप्रैल तक और पंजाब सरकार ने 1 मई तक के लिए लॉकडाउन पहले ही बढ़ा चुके हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लॉकडाउन की समय सीमा बढाने के पक्ष में है।इसी तरह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भी लॉकडाउन बढाने की अपील की है।
देश में वर्तमान हालातों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ना तय माना जा रहा है! लेक़िन अब तक इस पर केंद्र की ओर से कोई भी फैसला नहीं आया है।(corona virus pm modi with video conferencing all cm)
आपको बता दे कि पीएम मोदी ने पूरे देश में 25 मार्च की रात से 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया था।जिसकी समय सीमा 14 अप्रैल की रात 12 बजे से समाप्त हो रही है।
लॉकडाउन के बावजूद देश में लगातार कोरोना मरीज़ो की संख्या बढ़ती जा रही है।अब तक देश में कोरोना के मामलों की संख्या 7 हजार से ऊपर पहुंच चुकी है।वहीं 239 लोग कोरोना संक्रमण के चलते मौत के मुंह में समा चुके हैं।