PNB Latest News:पंजाब नेशनल बैंक ने उपभोक्ताओं को दिया झटका महंगी हुईं सेवाएं जानें पूरी डिटेल्स
पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी सेवाएं महंगी कर दी हैं, इसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा.PNB की कौन कौन सी सेवाएं महँगी हुईं हैं, आइए जानते हैं. PNB Bank Latest News
PNB Latest News:पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी सेवाएं महंगी कर दी हैं. नए साल की शुरुआत में ही बैंक ने ग्राहकों को झटका दे दिया है.
जानकारी के अनुसार तमाम चार्जेस को 15 जनवरी से लागू किया जाएगा.अगर शहरी क्षेत्रों में तिमाही आधार पर औसत बैलेंस 10 हजार रूपए नहीं होगा, तो ग्राहकों को 600 रूपए का चार्ज देना होगा.अब तक यह 300 रुपए था.पहले शहरी क्षेत्र में औसत बैलेंस 5000 था जो अब बढ़कर 10 हज़ार हो गई है. PNB Services Charges
ग्रामीण इलाकों में भी चार्ज बढ़ाए गए हैं.पहले जहां 1 हजार से कम बैंक बैलेंस रहने पर 200 रूपए चार्ज किया जाता था। वहीं अब इस चार्ज को बढ़ाकर 400 रूपए कर दिया गया है.हालांकि, ग्रामीण इलाकों के बैंक अकाउंट्स में लो बैलेंस सीमा को अभी भी 1 हजार रूपए ही रखा गया है.PNB Latest News In Hindi
इसके अलावा लॉकर चार्ज को भी बैंक ने बढ़ाया है, लॉकर चार्ज को 500 रुपए तक बढ़ाया गया है, इसी तरह अब करेंट अकाउंट को खोलने के 14 दिन और एक साल के अंदर अगर आप बंद कराते हैं तो 800 रुपए का चार्ज देना होगा, जो कि पहले 600 रुपए होता था.वहीं एक फरवरी से आपकी किसी किस्त या निवेश का डेबिट अकाउंट में पैसा न होने की वजह से फेल होता है तो इसके लिए आपको 250 रुपए का चार्ज देना होगा.
अभी तक इसके लिए 100 रुपए का चार्ज लगता था। अगर आप डिमांड ड्राफ्ट को कैंसिल कराते हैं तो अब 150 रुपए देने होंगे.इसके लिए अभी 100 रुपए चार्ज लगता था.