
PNB Latest News:पंजाब नेशनल बैंक ने उपभोक्ताओं को दिया झटका महंगी हुईं सेवाएं जानें पूरी डिटेल्स

On
पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी सेवाएं महंगी कर दी हैं, इसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा.PNB की कौन कौन सी सेवाएं महँगी हुईं हैं, आइए जानते हैं. PNB Bank Latest News
PNB Latest News:पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी सेवाएं महंगी कर दी हैं. नए साल की शुरुआत में ही बैंक ने ग्राहकों को झटका दे दिया है.

ग्रामीण इलाकों में भी चार्ज बढ़ाए गए हैं.पहले जहां 1 हजार से कम बैंक बैलेंस रहने पर 200 रूपए चार्ज किया जाता था। वहीं अब इस चार्ज को बढ़ाकर 400 रूपए कर दिया गया है.हालांकि, ग्रामीण इलाकों के बैंक अकाउंट्स में लो बैलेंस सीमा को अभी भी 1 हजार रूपए ही रखा गया है.PNB Latest News In Hindi

अभी तक इसके लिए 100 रुपए का चार्ज लगता था। अगर आप डिमांड ड्राफ्ट को कैंसिल कराते हैं तो अब 150 रुपए देने होंगे.इसके लिए अभी 100 रुपए चार्ज लगता था.
Tags:
Related Posts
Latest News
16 Oct 2025 09:09:13
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के शहर में सबसे भव्य आयोजन ‘भरत मिलाप’ आज रात होगा. रामलीला मैदान से लेकर...