Fatehpur Crime News:फतेहपुर में सड़क किनारे मिला युवती का शव पुलिस जाँच में जुटी
यूपी के फतेहपुर में शुक्रवार सुबह सड़क किनारे एक अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.शव का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ है.हाँथ पैर में भी चोट लगी हुई है.पुलिस फिलहाल शव को कब्ज़े में लेकर शिनाख्त में जुटी हुई है. Fatehpur Ghazipur Thana Unknown Lady Dead Body News

Fatehpur News:फतेहपुर अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है.कुछ कुछ दिनों के अंतराल में एक के बाद एक शव विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंर्तगत मिलते रहते हैं.कुछ शवों की तो आज तक शिनाख्त तक नहीं हो सकी है. उनका अंतिम संस्कार भी पुलिस द्वारा किया जा चुका है.ताजा मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के वलीपुर गाँव के निकट सड़क किनारे शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने एक युवती का शव पड़ा हुआ देखा.शव की सूचना पर इलाक़े में सनसनी फैल गई.मौक़े पर थाना पुलिस की टीम पहुँचीं.मौजूद लोगों से पूछताछ की.लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी.
पुलिस उपाधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.युवती की उम्र 34-35 साल है.युवती नीले रंग का कुर्ता औऱ गुलाबी रंग की लैगी व लाल रंग का स्वेटर पहने हुए है. Fatehpur Crime News
गाजीपुर थाना अध्यक्ष संगम लाल प्रजापति ने बताया कि युवती के चेहरा कुचला हुआ है. एक हाँथ भी टूटा हुआ है. प्रथम दृष्टया मामला एक्सीडेंट का लग रहा है.रात में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है औऱ फ़रार हो गया है.थानाध्यक्ष ने बताया कि इस रोड में रात को ईंट, मिट्टी लादकर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर निकलते हैं. सम्भव है कि किसी ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत हुई हो. थानाध्यक्ष ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.सभी पहलुओं पर जाँच की जा रही है.