Yogi Cabinet Portfolio:योगी मंत्रीमंडल के विभागों का बंटवारा केशव मौर्य को नहीं मिला PWD जानें पूरी डिटेल्स

योगी मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा हो गया है. पिछली बार डिप्टी सीएम केशव मौर्य के पास रहा लोक निर्माण विभाग (PWD) इस बार उनसे हटाकर जितिन प्रसाद को दिया गया है. Yogi Cabinet Portfolio Distribute
Yogi Cabinet Portfolio Details: योगी मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा सोमवार शाम हो गया. गृह, नियुक्ति, आवास एवं शहरी,खाद्य रसद सहित 34 महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी ने स्वयं अपने पास रखी है.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य के पास इस बार ग्राम विकास, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर विभाग रहेंगें.वहीं दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी मिली है.
बेबी रानी मौर्य को महिला कल्याण व बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बनाया गया है.लक्ष्मी नारायण चौधरी गन्ना मंत्री बने हैं.
दयाशंकर सिंह परिवहन, जेपीएस राठौर सहकारिता, अरुण कुमार सक्सेना वन एवं पर्यावरण, नितिन अग्रवाल आबकारी, जय वीर सिंह पर्यटन, धर्मपाल पशुधन व दुग्ध विकास, लक्ष्मी नारायण चौधरी गन्ना विकास और चीनी मिल, नंद गोपाल नंदी औद्योगिक विकास, भूपेंद्र चौधरी पंचायती राज, अनिल राजभर श्रम सेवायोजन.
योगेंद्र उपाध्याय उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, धर्मवीर प्रजापति कारागार होमगार्ड, गुलाब देवी माध्यमिक शिक्षा, दयाशंकर मिश्र दयालु आयुष व खाद्य सुरक्षा, राकेश सचान को खादी लघु मध्यम उद्यम रेशम हथकरघा
कपिल देव अग्रवाल व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास, रविंद्र जयसवाल स्टांप पंजीयन, दिनेश प्रताप सिंह उद्यान कृषि, नरेंद्र कश्यप पिछड़ा वर्ग कल्याण दिव्यांगजन सशक्तिकरण.