
Gonda Triple Talaq: ट्रिपल तलाक और हलाला के रिवाज से पीड़ित महिला पहुँची थाने ! सुनाई आपबीती, पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
Gonda News In Hindi
यूपी के गोंडा (Gonda) से तीन तलाक (Triple Talaq) और हलाला (Halala) का एक बेहद संगीन मामला सामने आया है. जहां पीड़ित महिला ने पुलिस को अपने दिए गए बयान में बताया कि उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और फिर देवर के साथ उसका हलाला हुआ वह 2 महीने की गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात भी करा दिया गया पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case Registered) कर मामले की जांच में जुट गयी है.

ट्रिपल तलाक और हलाला से पीड़ित महिला पहुंची थाने
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) जिले के खोराडे थाना अंतर्गत तीन तलाक, हलाला व उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसका निकाह 25 सितंबर 2023 को हुआ था लेकिन जब वह अपने ससुराल पहुंची तो उसे मालूम पड़ा कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है और उसके पांच बच्चे भी हैं, यह सब जानकर भी उसकी पत्नी चुपचाप साथ में रहने लगी लेकिन इस बीच उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया जिसके बाद उसके देवर के साथ हलाला के लिए दबाव बनाया गया इसके बाद महिला की शिकायत के बाद उसके पति, सास-ससुर समेत 6 लोगों पर दहेज उत्पीड़न जैसी संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

ट्रिपल तलाक, हलाला और फिर कराया गया गर्भपात
पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष दहेज के रूप में बाइक और एक लाख रुपए नगद मांगने लगे. उनकी इस मांग को पूरी न करने पर कई बार उसके साथ मारपीट भी की गई यही नहीं उसे ट्रिपल तलाक देकर घर से बेघर कर दिया गया. फिर 18 दिसंबर 2023 को इस पूरे मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराते हुए महिला को उसके ससुराल वापस भेज दिया.
लेकिन जब वह अपने ससुराल पहुंची तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे हलाला का हवाला देते हुए घर में घुसने से मना कर दिया जिसके चलते 1 जनवरी 2024 को पीड़ित महिला का उसके देवर के साथ हलाला कराया गया. हलाला करवाने के बाद 10 जनवरी को उसका पति हॉस्पिटल लेकर पहुंचा जहां पर वह दो महीने की गर्भवती पाई गई इसके बाद उसके पति ने उसका गर्भपात करा दिया.
जान से मारने का लगाया आरोप
पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि 31 जनवरी को ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जान से मारने के उद्देश्य से उसके गले में फंदा लगाया था महिला के शोर मचाने पर आज पड़ोस के लोग भी वहां पहुंच गए थे जिससे कि उसकी जान बच गई लेकिन इसके बाद भी वह लोग नहीं माने और उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे और उसे एक बार फिर ट्रिपल तलाक बोलकर घर से भागने का प्रयास किया गया. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस का सहारा लिया.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वही इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर उसके पति, देवर, ससुर समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है. हालांकि इस मामले में तीन तलाक और हलाला जैसे आरोपों की अभी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस टीम इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है इस जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके तहत कार्रवाई की जाएगी.