UP:कोरोना किट घोटाले के बीच हटाए गए आठ जिलों के डीएम..कुछ और निशाने पर.!
यूपी की ब्यूरोक्रेसी में इन दिनों हड़कम्प मचा हुआ है..जिलों में तैनात बड़े अधिकारियों के ऊपर सीएम योगी की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है..देर रात एक साथ आठ जिलों के डीएम बदल दिए गए हैं..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:गुरुवार देर रात सीएम योगी ने समीक्षा बैठक के बाद आठ जिलों के जिलाधिकारियों को उनकी वर्तमान तैनाती से हटा दिया इनमें संतकबीरनगर के डीएम रहे रवीश गुप्ता को सुल्तानपुर के नए डीएम के रूप में तैनाती दी गई है बाकी सभी को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।up dm transfer
ये भी पढ़ें-UPPSC result 2018:फतेहपुर के आदर अदीब पॉवेल बंधु के पीसीएस अफ़सर बनने की कहानी.!
इस कार्यवाही की जद में गाजीपुर और सुल्तानपुर के डीएम भी भी आए हैं ये दो वही ज़िले हैं जहाँ कोरोना किट घोटाले का मामला सबसे पहले प्रकाश में आया था और दोनों जिलों के डीपीआरओ को निलंबित कर दिया गया था। up ias transfer list
ये भी पढ़ें-फतेहपुर:बाबा की कही एक बात ने ग्राम प्रधान की बेटी को बना दिया एसडीएम.!
इन तबादलों को कोरोना किट घोटाले से ही जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि सूबे के कई जिलों से कोरोना किट खरीदने के मामले में भ्रष्टाचार होने की खबरें लगातार आ रहीं हैं।up dm ias news
सीएम योगी ने इस मामले में तत्काल प्रभाव से एसआईटी गठित कर जाँच करने के आदेश दिए हैं।जाँच रिपोर्ट 10 दिनों के अंदर दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।फ़िलहाल एसआईटी की जाँच जारी है।
इन जिलों में हुई नई तैनाती..
के बालाजी- मेरठ डीएम बने,श्रुति सिंह इटावा,
विशाल भारद्वाज सीतापुर के नए डीएम,ए दिनेश कुमार ललितपुर के बने,रवीश गुप्ता सुल्तानपुर जिलाधिकारी बने, मंगला प्रसाद सिंह गाजीपुर के राजेश पांडेय मऊ के और
दिव्या मित्तल को संतकबीर नगर का नया डीएम बनाया गया है।up 8 dm transfer news
जानकार बताते हैं कि अभी कई जिलों के डीएम सीएम योगी की रडार पर हैं।एक दो दिन में कुछ और जिलों के डीएम बदले जा सकतें हैं।