PM Modi In Kanpur:आज कानपुर में रहेंगे पीएम मोदी करेंगें मेट्रो का लोकार्पण जानें पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (28 December) को कानपुर के दौरे पर रहेंगें.इस दौरान वह कानपुर मेट्रो सहित कई परियोजनाओ का लोकार्पण औऱ शिल्यान्यास करेंगें. पढ़ें पूरी खबर . PM Modi Kanpur Metro Kanpur Me Modi
PM Modi In Kanpur:चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार यूपी का दौरा कर रहे हैं.लोकार्पण औऱ शिल्यान्यास कार्यक्रमों के बहाने चुनावी जनसभाएं कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश जारी है.इसी क्रम में मंगलवार को पीएम मोदी कानपुर के दौरे पर रहेंगें.यहाँ विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण, शिल्यान्यास करने के अलावा कई कार्यक्रमों में मोदी शामिल होंगें. Kanpur me modi

आज (28 December) पीएम मोदी कानपुर वासियों को मेट्रो की सौगात देंगें.नए साल के पहले कानपुर मेट्रो का तोहफ़ा मिलने से लोगों में ख़ुशी है.आईआईटी से गीता नगर स्टेशन तक पीएम मेट्रो से सफर करेंगे.हालांकि वह ट्रेन को हरी झंडी निराला नगर ग्राउंड से दिखाएंगे. Kanpur Metro PM Modi
पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम..
-10.25 बजे : चकेरी एयरफोर्स स्टेशन आएंगे.10 मिनट बाद रवाना होंगे.
-11.00 बजे : हेलीकाप्टर से आइआइटी पहुंचेंगे और दीक्षा समारोह में भाग लेंगे.
-11.20 बजे : दीक्षांत समारोह से निकलेंगे और 12.25 बजे 12.25 आइआइटी मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे. Pm Modi Kanpur Full Program
-12.30 बजे : स्टेशन पर माडल का निरीक्षण करेंगे और दो मिनट बाद ट्रेन में सवार होंगे.
12.50 बजे : चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे.
-12.55 बजे : निराला नगर के लिए रवाना होंगे.1.20 बजे पहुंच जाएंगे.
-1.40 बजे तक : जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे और पांच मिनट बाद मंच पर पहुंचेंगे.
-2.45 बजे : प्रधानमंत्री रैली स्थल से चकेरी एयरफोर्स स्टेशन जाएंगे.3.20 बजे दिल्ली रवाना होंगे