UP Weather News In Hindi : क्या यूपी में अभी फ़िर होगी बारिश जानें क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
यूपी में अक्टूबर महीने के पहले दस दिनों में जिस तरह की बारिश हुई उससे हर कोई परेशान हो गया,पूर्वी यूपी में बाढ़ की स्थिति बन गई है.अब सभी को चिंता है कि क्या फिर मौसम बिगड़ सकता है, तो आइए जानते हैं क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक.
Up Weather News In Hindi : अब अक्टूबर महीने के अंत तक क्या यूपी में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ेगा, तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है,क्योंकि मौसम विभाग की तरफ़ दी गई जानकारी के अनुसार अब यूपी में मौसम साफ़ रहेगा.अक्टूबर के अंत तक ठंडी की दस्तक होगी.हालांकि अभी हल्की हल्की ठंड का एहसास होना शुरु हो गया है.
आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार अक्टूबर में हुई बारिश साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो रही थी.अब आसमान साफ रहेगा.
मौसम में बदलाव की आशंका पर जेपी गुप्ता ने बताया कि अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में तापमान में आमूल चूल परिवर्तन हो सकते हैं.दिन के तापमान में एक दो डिग्री बढ़ सकता है तो वहीं रात के तापमान में कमी आने के आसार हैं. Up weather news in hindi
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.फिलहाल बारिश को लेकर उत्तर प्रदेश के आसपास किसी तरह की वायुमंडलीय परिस्थितियां नहीं बन रहीं, ऐसे में अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा. Up mausam news
वेस्ट यूपी में गुलाबी ठंड की दस्तक हो चुकी है.सुबह के समय हल्का कोहरा भी नजर आने लगा है.दीपावली से पहले मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव नजर आने लगेगा 20 अक्टूबर के बाद तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी.आखिरी सप्ताह में ठंड की दस्तक शुरू हो जाएगी.
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर महीने के शुरुआती दस दिनों में यूपी के अधिकांश हिस्सो में जोरदार औऱ लगातार बारिश हुई, बताया जा रहा है कि अक्टूबर महीने में इस बार रिकार्ड बारिश हुई है, पिछले 30 साल पहले ऐसी बारिश हुई थी. इस बारिश से किसानों को बहुत नुकसान हुआ है.