UP Weather Latest Updates In Hindi : यूपी में गलन वाली सर्दी से कंपकंपा रहे लोग कब मिलेगी राहत मौसम विभाग ने बताया
UP Weather Latest Updates In Hindi उत्तर प्रदेश में गलन भरी सर्दी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. इंसानों के साथ साथ पशु पक्षी, जीव जंतु तक सब परेशान हो गए हैं.यूपी के कई शहरों में पिछले कई सालों का रिकॉर्ड ठंडी ने तोड़ दिया है.

UP Weather Latest Updates In Hindi : उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी से हर कोई परेशान हो गया है. बर्फ़ीली हवाओं के चलते गलन बढ़ी हुई है. यूपी के कई शहरों में पारा 5 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे पहुँच गया है.
पिछले 24 घण्टों की बात करें यूपी का फतेहपुर जिला प्रदेश के सबसे सर्द जिलों में से एक रहा, यहां बुधवार रात न्यूतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है. वहीं प्रदेश का सबसे ठंडा जिला फर्रुखाबाद रहा यहां 3.2 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुँच गया.
9 जनवरी तक ऐसा ही रहेगा मौसम..
फ्लाइट और ट्रेन हो रही रद्द..
कोहरे औऱ धुंध के चलते यातायात पर बुरा असर पड़ रहा है. कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली औऱ मुंम्बई जाने वाली फ्लाइटें लगातार तीसरे दिन भी रद्द हो गईं. इसी तरह पिछले कई दिनों से कोहरे औऱ ठंड के चलते कई ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं साथ ही जो ट्रेन चल रहीं हैं वह निर्धारित समय से काफी देरी से पहुँच रही है. जिसके चलते लोग परेशान हो रहें हैं.