
UPTET 2019:आंसर की जारी होने को लेकर आई यह बड़ी ख़बर..!
यूपी टेट 2019 की आंसर की(answer key) जारी होने को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है...पढ़े युगान्तर प्रवाह पर पूरी खबर..
प्रयागराज:यूपी टेट 2019 (up tet) की परीक्षा आठ जनवरी 2020 को आयोजित हो चुकी है।परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को अब रिजल्ट का इंतजार है लेक़िन उसके पहले हर साल की तरह इस साल भी आयोजित हुई परीक्षा की बोर्ड द्वारा ऑफिसियल आंसर की(up tet 2019 answer key) जारी होगी।

ये भी पढें-UP:प्रेमिका से पत्नी बनी महिला ने इस वज़ह से रच डाला यह षड्यंत्र..कांप जाएगी रूह.!
इसके बाद विषय विशेषज्ञों की समिति गठित कर 28 जनवरी तक आपत्तियों का निस्तारण कराएंगे और 31 जनवरी को संशोधित उत्तरमाला जारी कर दी जाएगी।जहाँ तक रिजल्ट की बात है तो रिजल्ट अगले महीने यानी की 7 फरवरी को जारी होगा।
आपको बता दे कि आठ जनवरी 2020 को आयोजित हुई इस बार यूपी टेट(up tet ) की परीक्षा में कुल 1656338 अभ्यर्थियों में से 1515065 (91.47 प्रतिशत) उपस्थित रहे थे।
गौरतलब है कि यूपी टेट 2019 की परीक्षा पहले 22 दिसम्बर 2019 को होनी थी।लेक़िन सुरक्षा कारणों के चलते इस परीक्षा को ऐन वक्त पर रद्द कर दिया गया था।जिसके बाद यह 8 जनवरी 2020 को आयोजित हुई थी।
