
Up Railway News : यूपी के इन 12 जिलों में बनेगें रेलवे ओवरब्रिज
उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में जल्द ही 13 रेलवे ओवरब्रिज बनेगें, जिससे लोगों को जाम से राहत मिलेगी.देखें किन जिलों में बनने जा रहें हैं ये ओवरब्रिज. Railway Overbridge In UP

UP Railway News : रेलवे नाकों पर लगने वाले जाम से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी के चलते प्रदेश के 12 जिलों में 13 नए ओवरब्रिज बनाने का फैसला हुआ है.

प्रदेश के लिए स्वीकृत 13 आरओबी की सूचना मंत्रालय के क्षेत्रीय मुख्य अभियंता आलोक कुमार पांडेय ने पत्र के माध्यम से यूपी पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता नरेंद्र भूषण को दी है.
इन जिलों में बनेगें रेलवे ओवरब्रिज
वाराणसी जिले में जंसा-रामेश्वर मार्ग पर एलसी नंबर 13 पर दो लेन
गोरखपुर जिले में आनंदनगर रेलखंड पर एनसी नंबर 14सी पर
चंदौली जिले में चंदौली-सकलडीहा मार्ग पर पर एनसी नंबर 102 पर दो लेन
बरेली जिले में फतेहगंज पूर्वी-दातागंज मार्ग पर एनसी नंबर 344सी पर
सीतापुर जिले में बिस्वां-सीतापुर स्टेसन के बीच दो लेन एलसी नंबर 58बी पर
सीतापुर जिले में नऊपलापुर-कासराला मार्ग पर दो लेन एलसी नंबर 89बी पर
लखनऊ जिले में गोसाईंगंज-बनी-मोहन मार्ग पर चार लेन एलसी नंबर 188 पर
शाहजहांपुर जिले में कटरा-निगाही मार्ग पर स्थित एलसी नंबर 341 पर दो लेन
प्रयागराज जिले में एलसी नंबर 76 आईईआरटी फाटक पर
मुरादाबाद जिले में मुरादाबाद-चंदौली मार्ग स्थित एलसी नंबर 01ए पर
कानपुर देहात जिले में रायपुर-सरवनकसेड़ा मार्ग स्थित एलसी नंबर 227सी (2ई) पर
जौनपुर जिले में वाराणसी मार्ग पर स्थित एलसी नंबर 4ए पर फोर लेन