UP Board Result 2020:सत्ताईस जून वाली रिज़ल्ट डेट को लेकर आया डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान..जान लें पूरी बात..!
यूपी बोर्ड के 10th और 12th के रिजल्ट डेट को लेकर एक बार फ़िर से डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान आया है..क्या है पूरी खबर पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
![UP Board Result 2020:सत्ताईस जून वाली रिज़ल्ट डेट को लेकर आया डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान..जान लें पूरी बात..!](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2020-06/1591355004.jpg)
लखनऊ:डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों के घोषित होने वाली तिथि को लेकर कहा है कि अभी तिथि का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।यह बात उन्होंने तब कही है जब यह खबर चल रही थी कि 27 जून को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित करेगा।
ये भी पढ़े-यूपी में भीषण सड़क हादसा एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत..!
बीते दिन युगान्तर प्रवाह ने भी मीडिया संस्थान अमर उजाला की वेबसाइट में प्रकाशित ख़बर के हवाले से इस ख़बर को प्रकाशित किया था कि रिजल्ट की डेट का ऐलान हो गया है।और 27 जून को रिजल्ट घोषित होंगे।
लेक़िन अब डिप्टी सीएम ने कहा है कि रिजल्ट 27 जून को ही घोषित होगा इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट कहा है कि रिजल्ट 25 जून से 28 जून के बीच कभी भी घोषित किए जा सकतें हैं।
उपमुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा था कि नतीजे जून अंत में जारी किए जाएंगे। यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन मंगलवार को खत्म हो गया था। उन्होंने कहा कि इस वर्ष परीक्षाएं रिकार्ड समय में हाईस्कूल की 12 व इंटरमीडिएट की 15 दिनों में खत्म हो गई लेकिन कोविड महामारी के कारण मूल्यांकन देर से शुरू हुआ लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी कम समय में हमने मूल्यांकन खत्म किया। इस बार 5611072 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी।